जयपुर. हाल ही में संपन्न हुए एसएसजी पारीक कॉलेज प्रबंध कार्यकारिणी समिति के चुनाव में निर्वाचित हुए सदस्यों के स्वागत (SSG Pareek College Managing Executive Committee) का दौर जारी है. इसी कड़ी में रामगढ़ मोड़ पर जयपुर जेम्स एंड ज्वेलर्स की ओर से सभी सदस्यों का स्वागत और सम्मान किया गया. एसएसजी पारीक कॉलेज एक शिक्षण संस्थान है, जहां हाल ही में प्रबंध कार्यकारिणी समिति चुनाव 2022 संपन्न हुए हैं, जिसमें 14 कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
एसएसजी पारीक कॉलेज प्रबंध कार्यकारिणी समिति के निर्वाचित सदस्य मिलकर विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का चयन करेंगे. अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर मथुरेश्वर पारीक, सचिव पद पर अशोक कुमार कैशोट, कार्यकारिणी सदस्य ज्योति जोशी और कोषाध्यक्ष पद पर भगवान सहाय पारीक का नाम प्रस्तावित किया गया है. अशोक कुमार केशोट पहले भी सचिव पद पर रह चुके हैं. वे वर्ष 2007 से सचिव पद पर कार्यरत रहे थे. अशोक कुमार केशोट पाराशर ग्रुप के संयोजक भी हैं. अशोक कुमार कैशोट ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज को अग्रणीय बनाने पर जोर रहेगा.
जयपुर जेम्स एंड ज्वेलरी के एमडी वीरेंद्र पुरोहित ने बताया कि एसएसजी पारीक कॉलेज प्रबंधन कार्यकारिणी चुनाव में पाराशर ग्रुप को पूर्ण बहुमत मिला है. चुनाव में विजयी होने वाले सभी सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन किया गया. चुनाव जीत कर आए सभी सदस्यों से समाज को बड़ी अपेक्षाएं हैं. पाराशर ग्रुप के संयोजक और प्रबंध कार्यकारिणी समिति एसएसजी पारीक कॉलेज के प्रस्तावित सचिव अशोक कुमार कैशोट ने बताया कि समाज को काफी अपेक्षाएं हैं. समाज के सामने काफी वादे किए गए हैं.
3 साल में होगा 3 कार्यकाल जितना काम: उच्च शिक्षित बेदाग छवि वाले डॉक्टर, इंजीनियर और लेखा विशेषज्ञ चुनाव में खड़े हुए, सभी को समाज ने पूर्ण बहुमत दिया है. सभी सदस्यों पर समाज की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं. 3 साल के कार्यकाल में अधिक से अधिक कार्य करने का प्रयास किया जाएगा. समाज के लोगों को किसी प्रकार की समस्या आने का अंदेशा नहीं है. शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा कार्य किया जाएगा कि कॉलेज का देश में नाम हो जाए. शिक्षा के लिए बहुत सारे कोर्स चलाए जा रहे हैं. 3 साल में इतना काम कर देंगे कि जैसे तीन- चार कार्यकाल में होता है.
कार्यकारिणी सदस्य ज्योति जोशी ने बताया कि पहली बार 3 महिलाओं को प्रत्याशी शामिल किया गया है. तीनों ही महिलाएं डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त हैं, इसके साथ ही समाज सेवा में भी अग्रणीय रही हैं. महिलाएं बहुत ज्यादा मतों से विजयी हुई हैं. सभी सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर शिक्षण संस्था को विश्व की सिरमोर शिक्षण संस्था बनाने की कोशिश करेंगे. एसएसजी पारीक कॉलेज प्रबंध कार्यकारिणी समिति के प्रस्तावित अध्यक्ष प्रोफेसर मथुरेश्वर पारीक ने बताया कि दो पुराने उम्मीदवारों को छोड़कर सभी नए उम्मीदवार उतारे गए थे. सभी को समाज ने भरपूर सहयोग देकर विजयी बनाया है. शिक्षण संस्थान को और उच्चता की ओर बढ़ाने का संयुक्त रुप से प्रयास किया जाएगा. समाज जो अपेक्षाएं कर रहा है, हम उससे अधिक देने का प्रयास करेंगे.