ETV Bharat / city

जयपुर: डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम का एक माह पूरा, SOG मुख्यालय ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड - SOG

डीजीपी भूपेंद्र सिंह के निर्देशन पर एसओजी की ओर से प्रदेश के हर जिले में गठित की गई डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम का एक माह का रिपोर्ट कार्ड गुरुवार को एसओजी मुख्यालय की ओर से जारी किया गया. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने एक माह के दौरान राज्य में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और संगठित अपराधों पर रोक लगाने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम,  District Special Team
एसओजी की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 1:52 AM IST

जयपुर. प्रदेश में संगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव के निर्देशन पर 29 दिसंबर 2019 को एसओजी की ओर से प्रदेश के हर जिले में डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम का गठन किया गया. इस टीम को गठित किए हुए 1 माह पूरा हो जाने के बाद एसओजी मुख्यालय की ओर से टीम द्वारा की गई कार्रवाईयों का एक ब्यौरा जारी किया गया है.

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम का रिपोर्ट कार्ड जारी

एक माह के दौरान डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने कुल 348 प्रकरण दर्ज किए और साथ ही 467 बदमाशों को गिरफ्तार किया. स्पेशल टीम की ओर से मादक पदार्थ, अवैध शराब और हथियारों की तस्करी में लिप्त बदमाशों के साथ विभिन्न प्रकार के माफियाओं पर अंकुश कसा जा रहा है.

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से अंजाम दी गई कार्रवाई

1. मादक पदार्थ माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 49

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 84

जप्त अवैध सामग्री- 1078 किलो गांजा, 900 ग्राम स्मैक, 11 किलो अफीम, 190 किलो डोडा चूरा, 32000 ट्रामाडोल टेबलेट, 32 चौपहिया वाहन, 2 पिस्टल और 22 कारतूस

2. शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 64

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 68

जप्त अवैध सामग्री- 2200 लीटर शराब और 64 चौपहिया वाहन

3. हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 10

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 39

जप्त अवैध सामग्री- 40 पिस्टल, 9 मैगजीन, 29 कारतूस और एक वाहन

4. खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 84

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 103

जप्त वाहन- 115

पढ़ें- भारत-पाक सीमा के पास तनोट में BSF ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा

5. मानव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 27

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 25

रेस्क्यू किए गए बच्चों की संख्या- 165

6. मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 07

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 08

जप्त अवैध सामग्री- घरेलू सिलेंडर जप्त किए गए

7. वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 24

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 40

जप्त वाहन- 149 दोपहिया वाहन और 17 चौपहिया वाहन

8. जाली मुद्रा के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 01

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 03

जप्त अवैध मुद्रा- 3 लाख 28 हजार 300 रुपए की जाली मुद्रा

9. नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 02

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 06

10. चिकित्सा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 36

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 36

जप्त सामग्री- नकली दवा व चिकित्सीय उपकरण

पढ़ें- जामिया गोलीकांड : गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश, आरोपी शख्स के खिलाफ एफआईआर

11. साइबर माफिया के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 01

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- नाइजीरियन नागरिक सहित 2 गिरफ्तार

12. सोशल मीडिया अपराध

दर्ज प्रकरण की संख्या- 02

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 02

13. स्टेट व नेशनल हाईवे पर अवैध गतिविधियों में लिप्त माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 18

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 37

जप्त वाहन- 13

14. बचत एवं निवेश संबंधी धोखाधड़ी के प्रकरण

दर्ज प्रकरण की संख्या- 02

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 02

15. गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 21

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 31

जप्त वाहन- 30 चौपहिया वाहन

गोवंश मुक्त- 417

इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से 6 हार्डकोर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो हार्डकोर बदमाशों के टॉप टेन लिस्ट में शामिल हैं.

जयपुर. प्रदेश में संगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव के निर्देशन पर 29 दिसंबर 2019 को एसओजी की ओर से प्रदेश के हर जिले में डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम का गठन किया गया. इस टीम को गठित किए हुए 1 माह पूरा हो जाने के बाद एसओजी मुख्यालय की ओर से टीम द्वारा की गई कार्रवाईयों का एक ब्यौरा जारी किया गया है.

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम का रिपोर्ट कार्ड जारी

एक माह के दौरान डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने कुल 348 प्रकरण दर्ज किए और साथ ही 467 बदमाशों को गिरफ्तार किया. स्पेशल टीम की ओर से मादक पदार्थ, अवैध शराब और हथियारों की तस्करी में लिप्त बदमाशों के साथ विभिन्न प्रकार के माफियाओं पर अंकुश कसा जा रहा है.

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से अंजाम दी गई कार्रवाई

1. मादक पदार्थ माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 49

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 84

जप्त अवैध सामग्री- 1078 किलो गांजा, 900 ग्राम स्मैक, 11 किलो अफीम, 190 किलो डोडा चूरा, 32000 ट्रामाडोल टेबलेट, 32 चौपहिया वाहन, 2 पिस्टल और 22 कारतूस

2. शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 64

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 68

जप्त अवैध सामग्री- 2200 लीटर शराब और 64 चौपहिया वाहन

3. हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 10

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 39

जप्त अवैध सामग्री- 40 पिस्टल, 9 मैगजीन, 29 कारतूस और एक वाहन

4. खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 84

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 103

जप्त वाहन- 115

पढ़ें- भारत-पाक सीमा के पास तनोट में BSF ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा

5. मानव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 27

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 25

रेस्क्यू किए गए बच्चों की संख्या- 165

6. मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 07

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 08

जप्त अवैध सामग्री- घरेलू सिलेंडर जप्त किए गए

7. वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 24

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 40

जप्त वाहन- 149 दोपहिया वाहन और 17 चौपहिया वाहन

8. जाली मुद्रा के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 01

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 03

जप्त अवैध मुद्रा- 3 लाख 28 हजार 300 रुपए की जाली मुद्रा

9. नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 02

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 06

10. चिकित्सा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 36

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 36

जप्त सामग्री- नकली दवा व चिकित्सीय उपकरण

पढ़ें- जामिया गोलीकांड : गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश, आरोपी शख्स के खिलाफ एफआईआर

11. साइबर माफिया के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 01

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- नाइजीरियन नागरिक सहित 2 गिरफ्तार

12. सोशल मीडिया अपराध

दर्ज प्रकरण की संख्या- 02

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 02

13. स्टेट व नेशनल हाईवे पर अवैध गतिविधियों में लिप्त माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 18

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 37

जप्त वाहन- 13

14. बचत एवं निवेश संबंधी धोखाधड़ी के प्रकरण

दर्ज प्रकरण की संख्या- 02

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 02

15. गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 21

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 31

जप्त वाहन- 30 चौपहिया वाहन

गोवंश मुक्त- 417

इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से 6 हार्डकोर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो हार्डकोर बदमाशों के टॉप टेन लिस्ट में शामिल हैं.

Intro:जयपुर
एंकर- डीजीपी भूपेंद्र सिंह के निर्देशन पर एसओजी द्वारा प्रदेश में हर जिले में गठित की गई डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम एक माह का रिपोर्ट कार्ड आज एसओजी मुख्यालय द्वारा जारी किया गया। डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा एक माह के दौरान राज्य में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और संगठित अपराधों पर रोक लगाने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा मादक पदार्थ, अवैध शराब व हथियारों की तस्करी में लिप्त बदमाशों के साथ विभिन्न प्रकार के माफियाओं पर अंकुश कसा जा रहा है।


Body:वीओ- प्रदेश में संगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव के निर्देशन पर 29 दिसंबर 2019 को एसओजी द्वारा प्रदेश में हर जिले में डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम का गठन किया गया। डिस्ट्रिक्ट डिस्पोजल टीम को गठित किए हुए 1 माह पूरा हो जाने के बाद एसओजी मुख्यालय द्वारा टीम द्वारा की गई कार्रवाईयों का एक ब्यौरा जारी किया गया है। एक माह के दौरान डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा कुल 348 प्रकरण दर्ज किए गए और साथ ही 467 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा अंजाम दी गई कार्रवाई-

1. मादक पदार्थ माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 49

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 84

जप्त अवैध सामग्री- 1078 किलो गांजा, 900 ग्राम स्मैक, 11 किलो अफीम, 190 किलो डोडा चूरा, 32000 ट्रामाडोल टेबलेट, 32 चौपहिया वाहन, 2 पिस्टल व 22 कारतूस

2. शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 64

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 68

जप्त अवैध सामग्री- 2200 लीटर शराब और 64 चौपहिया वाहन

3. हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 10

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 39

जप्त अवैध सामग्री- 40 पिस्टल, 9 मैगजीन, 29 कारतूस और एक वाहन

4. खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 84

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 103

जप्त वाहन- 115

5. मानव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 27

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 25

रेस्क्यू किए गए बच्चों की संख्या- 165

6. मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 07

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 08

जप्त अवैध सामग्री- घरेलू सिलेंडर जप्त किए गए

7. वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 24

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 40

जप्त वाहन- 149 दोपहिया वाहन और 17 चौपहिया वाहन

8. जाली मुद्रा के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 01

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 03

जप्त अवैध मुद्रा- 3 लाख 28 हजार 300 रुपए की जाली मुद्रा

9. नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 02

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 06

10. चिकित्सा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 36

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 36

जप्त सामग्री- नकली दवा व चिकित्सीय उपकरण

11. साइबर माफिया के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 01

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- नाइजीरियन नागरिक सहित 2 गिरफ्तार

12. सोशल मीडिया अपराध

दर्ज प्रकरण की संख्या- 02

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 02

13. स्टेट व नेशनल हाईवे पर अवैध गतिविधियों में लिप्त माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 18

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 37

जप्त वाहन- 13

14. बचत एवं निवेश संबंधी धोखाधड़ी के प्रकरण

दर्ज प्रकरण की संख्या- 02

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 02

15. गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

दर्ज प्रकरण की संख्या- 21

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 31

जप्त वाहन- 30 चौपहिया वाहन

गोवंश मुक्त- 417

इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा 6 हार्डकोर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जो हार्डकोर बदमाशों के टॉप टेन लिस्ट में शामिल हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.