जयपुर. एसओजी ने भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. युवा वर्ग में फैल रही नशे की लत और नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसओजी की टीम ने हरमाड़ा चेक पोस्ट के आगे सीकर रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से नशे की एक बड़ी खेप बरामद की गई है.
एसओजी ने आरोपी के कब्जे से 2245 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ट बरामद किया गया है. एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बारह चक्का ट्रक किशनगढ़ की तरफ से आ रहा है. जिसमें भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्ट भरा हुआ है. सूचना पर एसओजी थाना अधिकारी रविंद्र भूरिया के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम भेजी गई. इस दौरान अजमेर रोड 200 फीट बाईपास पर मुखबिर की सूचना के अनुसार एक ट्रक आता दिखाई दिया. ट्रक का पीछा कर चेक किया गया तो 111 कट्टे डोडा चूरा मिला. जिसे मौके पर ही जप्त किया गया. चालक भागीरथ जोधपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है.
एसओजी के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि डोडा पोस्ट चित्तौड़गढ़ से लाया गया था और जयपुर में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई किया जाना था. लेकिन सप्लाई होने से पहले ही एसओजी ने पकड़ लिया. सोयाबीन दाल छिलके और सुपर फास्फेट के कट्टे के नीचे बड़ी सफाई से माल छुपाया हुआ था. शुरू में आरोपी ने झांसा देने का प्रयास किया, लेकिन बारीकी से जांच करने पर अवैध मादक पदार्थ पकड़ा गया.
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि अवैध नशे के कारोबार में बड़ा रैकेट लिप्त है, जो रास्ते में वाहन और ड्राइवर बदलकर आगे माल भेजता है. चित्तौड़गढ़, मंदसौर, नीमच आदि जगहों से यह माल सप्लाई होता है. इस कारोबार में बड़े सरगना सामने नहीं आते. पुलिस से बचने के हर तरीके का उपयोग करते हैं. पर्दे के पीछे रहकर ही सरगना मादक पदार्थो की सप्लाई का काम करते हैं.