जयपुर. हेरिटेज नगर निगम के चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत कम रहने का बड़ा कारण कोरोना को बताया जा रहा है. ग्रेटर नगर निगम में यह स्थिति ना हो, ऐसे में कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है.
इन्हीं में से एक हैं मालवीय नगर में रहने वाली उमा शर्मा, जो मालवीय नगर स्थित जय जवान कॉलोनी में बनाए गए मतदान केंद्र को हर घंटे सैनिटाइज करवा रहीं हैं. साथ ही आम जनता से अपील कर रही हैं कि वह बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में अपने मत का प्रयोग करें. सामाजिक कार्यकर्ता उमा शर्मा ने बताया कि यह कोरोना काल चल रहा है और लोगों को डर है कि घर से बाहर निकलेंगे तो किसी के संपर्क में आने से संक्रमित हो सकते हैं.
पढ़ेंः कोटा : नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी का बदला सिंबल, हंगामा
कोरोना का प्रभाव वोटों पर भी पड़ रहा है और इस डर से मतदान प्रतिशत में भी कम हो सकती है. इसी को देखते हुए एक अनूठी पहल की है. मतदान केंद्र को सैनिटाइज कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. मतदाताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. मतदाताओं को विश्वास दिलाया जा रहा है कि कोरोना से डरे नहीं और पूरी सुरक्षा के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करें.