जयपुर. समाजसेवी नवरतन कोठारी ने कोरोना को लेकर उपजी संकट की इस घड़ी में किसी भी जरूरतमंद और गरीब का हाथ नहीं छोड़ने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने अजमेर रोड स्थित फार्म हाउस को शेल्टर होम में बदल दिया है. जिसमें पलायन कर रहे करीब 300 से अधिक लोगों को पनाह देकर उन्हें भोजन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
वहीं कोठारी की ओर से 11 लाख रुपए का पीएम केयर फंड और 11 लाख रुपए का अंशदान मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया गया है. उन्होंने आमजन का आह्वान किया है कि वह संकट के इस दौर में सरकार के साथ खड़े हों और जितना और जिस तरह से हो सके जरूरतमंदों की सहायता करें. भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल और अनुसंधान केंद्र की सहयोगी संस्था कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ की ओर से प्रभावितों को भोजन कराने सहित राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.
पढ़ेंः कोटपूतली क्षेत्र के गांवों में 4 मशीनों के जरिए किया जाएगा सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव
संस्था अध्यक्ष अनिला कोठारी का कहना है कि इस संस्था की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है. वहीं उन लोगों को भी सहायता दे रही है जो शहर से पलायन कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारी राहत कार्य में सहायता देने के लिए राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष एचआर कुड़ी ने सीएम राहत कोष में एक लाख रुपए का सहयोग दिया है. जबकि आयोग का स्टाफ अपने एक दिन का वेतन देने की पूर्व में घोषणा कर चुका है.