जयपुर. राजधानी जयपुर में तेज कंपकपांती ठंड का आलम जारी है. तेज सर्दी के साथ जयपुर के विभिन्न इलाकों में बर्फ भी जम रही है. तेज सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में अलसुबह वाहनों पर बर्फ जमी हुई देखी गई. इसके साथ ही खेतों में भी बर्फ नजर आई है.
अलाव के साथ ही लोग सुबह शाम चाय की थड़ी पर गर्मागर्म चाय की चुस्कियां लेते हुए सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. तेज सर्दी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. पर्यटन नगरी आमेर में सुबह कोहरा छाया रहता है. बता दें कि उत्तरी हवाओं के कारण जयपुर में भी सर्दी के तेवर बढ़ रहे हैं. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है.
पढ़ेंः भरतपुर : सहकारी समिति का इंस्पेक्टर और लेखापाल 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
दिन भर ठंडी हवाएं चलती है और शाम को पारे में गिरावट आने से कड़ाके की ठंड शुरू हो जाती है. सर्दी का असर अब फसलों पर भी पड़ने लगा है. फसलें मुरझा रही है और सब्जियां खराब हो रही है. इससे किसानों को फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है. बर्फ से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. बर्फ के कारण सरसों की खेती को ज्यादा नुकसान हो रहा है. किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए कई जतन करने में लगे हैं.
इसके साथ ही अन्य फसलों पर भी बर्फ से असर पड़ रहा है. तेज सर्दी के साथ बर्फबारी होने से किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है.तेज कड़ाके की ठंड के चलते पर्यटन नगरी आमेर में अलसुबह पर्यटकों की आवक भी कम हो रही है. लेकिन दिन में धूप आने के बाद पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
नए साल पर देश के विभिन्न राज्यों से सैलानी गुलाबी नगरी पहुंच रहे हैं. जयपुर शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, अल्बर्ट हॉल, हवामहल, जंतर मंतर समेत विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की रौनक बढ़ने लगी है.