जयपुर. पर्यावरण को बचाने के लिए पूरे देश में शुक्रवार से सिंगल यूज प्लास्टिक (Plastic Ban Drive In Jaipur) पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया. हालांकि बीते दिनों व्यापारी वर्ग में इसमें 1 साल तक राहत देने की अपील की थी, लेकिन इसके दुष्प्रभाव को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है. इसे बेचने-बनाने वालों के अलावा इस्तेमाल करने वालों से भी जुर्माना राशि वसूलने के प्रावधान निर्धारित किए गए हैं. इस क्रम में राजधानी के दोनों निगमों की टीमें शहर में मुस्तैद नजर आई.
प्रदेश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने के बाद शुक्रवार को पहले दिन निगम हेरिटेज के वॉच राईडर्स (Watch Riders Of Nagar Nigam Jaipur Heritage) ने दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक को नहीं बेचने के लिए समझाइश करने के साथ 15 किलो से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया. अतिरिक्त आयुक्त आशीष कुमार ने बताया कि हेरिटेज क्षेत्र में पूरा प्रयास किया जा रहा है कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बेचने, उपयोग करने और भण्डारण करने को प्रतिबंधित करेंगे. निगम के वॉच राईडर्स लोगों की समझाइश करने के साथ पैंपलेट वितरित कर सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी भी दे रहे हैं.
पढ़ें-मिलिए राजस्थान के इन युवाओं से जिन्होंने प्लास्टिक का ढूंढा विकल्प!
योजना है कि लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों को पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज सेवी और महिला स्वयं सहायता समूह के सहयोग से वार्डों में रैली, नुक्कड़ नाटक और स्कूलों में विभिन्न तरह की प्रतियोगिता कराई जाएंगी. उन्होंने ने बताया कि किशनपोल बाजार, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, सुभाष चौक, रामगंज बाजार में वॉच राईडर्स को सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों पर कड़ी नजर रखने और बेचने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं.
उधर, ग्रेटर निगम की टीमों ने शुक्रवार को मिशन मोड पर कार्रवाई की. जोन स्तर पर गठित टास्क फोर्स ने सक्रिय रहकर सब्जी मण्डियों, फल मण्डी, बाजारों में दोषियों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की. सागांनेर जोन, जगतपुरा जोन, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा जोन, मानसरोवर जोन और मालवीय नगर जोन में करीब 136 चालान किए और करीब 35 किलो प्लास्टिक जब्त की गई. वहीं ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या ने भी शुक्रवार को नगर निगम आपके द्वार अभियान के तहत मुहाना सब्जी मंडी में व्यापारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को न करने की समझाइश की. उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग मनुष्य और पर्यावरण दोनों के लिए ही हानिकारक है इसलिए सिंगल यूज प्लास्टिक को आम जीवन में उपयोग में भी नहीं लिया जाना चाहिए.
नगर निगम ग्रेटर में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने वाले दोषियों पर कार्रवाई के लिए प्रत्येक जोन में टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जिसके अंतर्गत जोन उपायुक्त, राजस्व अधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, वार्ड सफाई निरीक्षक और कॉन्स्टेबल सम्मिलित किए गए हैं.