ETV Bharat / city

राम नाम से गूंजेगा राजभवन, हनुमान कथा के बाद अब होगी श्रीराम कथा

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 10:34 PM IST

आगामी 27 अगस्त से राजभवन में श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र श्री हनुमान कथा का आयोजन भी करवा चुके हैं. 31 मार्च तक चलने वाली इस कथा का वाचन संत विजय कौशल महाराज करेंगे.

Shri Ram Katha in Governor house from 27th August
राम नाम से गूंजेगा राजभवन, हनुमान कथा के बाद अब राजभवन में होगी श्रीराम कथा

जयपुर. प्रदेश के राजभवन में अगले कुछ दिनों तक राम नाम की गूंज और महिमा सुनाई देगी. राज्यपाल कलराज मिश्र 27 अगस्त से राजभवन में श्रीराम कथा का आयोजन करवाने जा रहे (Shri Ram Katha in Governor house from 27th August) हैं. इसमें विख्यात संत विजय कौशल महाराज राम नाम की महिमा और कथा का रसास्वादन कराएंगे. इससे पहले मिश्र के ही कार्यकाल में राजभवन में श्री हनुमान कथा का आयोजन भी हुआ था.

राजभवन परिसर में शनिवार से शुरू होने वाली श्रीराम कथा 31 मार्च तक चलेगी. इस दौरान प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक संत और कथा वाचक विजय कौशल महाराज राम नाम की महिमा का वाचन करेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र के परिवार के साथ इस आयोजन में प्रदेश सरकार के कई मंत्री, आला अफसर और प्रबुद्धजन भी शामिल होकर भगवान राम की महिमा सुनेंगे. बतौर राज्यपाल मिश्र के कार्यकाल में कथा वाचन का राजभवन में यह दूसरा बड़ा आयोजन है. इससे पहले कलराज मिश्र ने श्री हनुमान कथा का आयोजन करवाया था जिसमें संत और कथा वाचक अनुराग कृष्ण पाठक ने राम भक्त हनुमान की महिमा का वाचन किया था.

पढ़ें: चर्चा में राजभवन राजस्थान टि्वटर हैंडल, पोस्ट कर बताया कौन है ब्राह्मण

अंशुमन सिंह के कार्यकाल में भी हुई थी 'श्रीराम कथा': पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के कार्यकाल में राजभवन में पहली बार श्रीराम कथा का आयोजन हुआ था. तब प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू ने श्रीराम कथा का वाचन किया था. हालांकि यह कथा वाचन का आयोजन अकाल पीड़ितों की मदद के लिए किया गया था और उस दौरान जो भी दान एकत्रित हुआ था, उसे अकाल पीड़ितों की सहायतार्थ समर्पित किया गया था.

जयपुर. प्रदेश के राजभवन में अगले कुछ दिनों तक राम नाम की गूंज और महिमा सुनाई देगी. राज्यपाल कलराज मिश्र 27 अगस्त से राजभवन में श्रीराम कथा का आयोजन करवाने जा रहे (Shri Ram Katha in Governor house from 27th August) हैं. इसमें विख्यात संत विजय कौशल महाराज राम नाम की महिमा और कथा का रसास्वादन कराएंगे. इससे पहले मिश्र के ही कार्यकाल में राजभवन में श्री हनुमान कथा का आयोजन भी हुआ था.

राजभवन परिसर में शनिवार से शुरू होने वाली श्रीराम कथा 31 मार्च तक चलेगी. इस दौरान प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक संत और कथा वाचक विजय कौशल महाराज राम नाम की महिमा का वाचन करेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र के परिवार के साथ इस आयोजन में प्रदेश सरकार के कई मंत्री, आला अफसर और प्रबुद्धजन भी शामिल होकर भगवान राम की महिमा सुनेंगे. बतौर राज्यपाल मिश्र के कार्यकाल में कथा वाचन का राजभवन में यह दूसरा बड़ा आयोजन है. इससे पहले कलराज मिश्र ने श्री हनुमान कथा का आयोजन करवाया था जिसमें संत और कथा वाचक अनुराग कृष्ण पाठक ने राम भक्त हनुमान की महिमा का वाचन किया था.

पढ़ें: चर्चा में राजभवन राजस्थान टि्वटर हैंडल, पोस्ट कर बताया कौन है ब्राह्मण

अंशुमन सिंह के कार्यकाल में भी हुई थी 'श्रीराम कथा': पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के कार्यकाल में राजभवन में पहली बार श्रीराम कथा का आयोजन हुआ था. तब प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू ने श्रीराम कथा का वाचन किया था. हालांकि यह कथा वाचन का आयोजन अकाल पीड़ितों की मदद के लिए किया गया था और उस दौरान जो भी दान एकत्रित हुआ था, उसे अकाल पीड़ितों की सहायतार्थ समर्पित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.