ETV Bharat / city

Heritage Municipal Corporation: सफाई कर्मचारी के ट्रांसफर को लेकर हुआ विवाद, महापौर के सामने जनप्रतिनिधियों और अधिकारी के बीच हाथापाई की नौबत - Heritage Municipal Corporation Jaipur

हेरिटेज नगर निगम के रूठे पार्षदों की शिकायत सुनने के लिए रखी गई बैठक में पार्षद के पिता और डीसी कार्मिक के बीच बहस (Scuffle between public representatives and officials) हो गई. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. बाद में पुलिस ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया.

सफाई कर्मचारी के ट्रांसफर को लेकर हुआ विवाद
सफाई कर्मचारी के ट्रांसफर को लेकर हुआ विवाद
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 9:14 PM IST

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation Jaipur) के रूठे पार्षदों की शिकायत सुनने के लिए महापौर मुनेश गुर्जर उन्हें एक जाजम पर लेकर आई. लेकिन महापौर का ये पैंतरा उल्टा पड़ गया. हवामहल जोन कार्यालय में रखी गई मीटिंग में जोन क्षेत्र में आने वाले कई पार्षद और उनके परिजन पहुंचे. यहां एक सफाई कर्मचारी को हवामहल विधानसभा से आदर्श नगर विधानसभा में लगाने को लेकर पार्षद पिता और डीसी कार्मिक के बीच पहले पावर्स को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद नौबत हाथापाई तक बन आई. जिसमें वहां मौजूद पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा.

हवामहल आमेर जोन में आने वाले 30 वार्ड के पार्षदों की शिकायतों का समाधान करने के लिए महापौर मुनेश गुर्जर ने मंगलवार को मीटिंग (Mayor Munesh Gurjar held a meeting) रखी. इस मीटिंग में निगम के अधिकारी, कुछ पार्षद, कुछ पार्षदों के पति और पिता मौजूद रहे. जिन्होंने उनके क्षेत्र में सड़कों पर बहते सीवर के पानी, नालों की सफाई नहीं होने, सफाई कर्मचारियों की संख्या और डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले हूपर नहीं पहुंचने जैसी शिकायतें दर्ज कराई.

महापौर के सामने जनप्रतिनिधियों और अधिकारी के बीच हाथापाई

यह भी पढ़ें- Mayor at Govind dev Mandir: कुर्सी पर संकट आया तो गोविंद की शरण में पहुंची महापौर

इस दौरान वार्ड 26 के पार्षद सलमान मंसूरी के पिता गफूर मंसूरी ने हवामहल विधानसभा के सफाई कर्मचारी को हटाकर आदर्श नगर विधानसभा में लगाने को लेकर कार्मिक उपायुक्त पर सवाल खड़े किए. जवाब में डीसी कार्मिक ने अपनी पावर्स का हवाला दिया. इस पर विवाद गर्मा गया, नौबत अपशब्द और हाथापाई तक जा पहुंची. जिसमें पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा. पार्षदों ने आरोप लगाया कि कार्मिक उपायुक्त के आदेश विधायकों की आपसी लड़ाई का कारण बन सकते हैं. इससे पहले वार्ड 12 की पार्षद मौजम बानो के पति अख्तर हुसैन और वार्ड 23 की पार्षद जाहिदा बानो के पति हाजी नवाब भी अपनी पत्नियों के स्थान पर यहां पहुंचे और तीखे तेवर के साथ वार्ड की समस्याएं गिनाते हुए अधिकारियों को निशाने पर लिया.

यह भी पढ़ें- Auction In Jaipur : घाटे से उबरने के लिए हेरिटेज नगर निगम कर रहा प्राइम लोकेशन की नीलामी

चूंकि ये बैठक पार्षदों की शिकायतें दूर करने के लिए रखी गई थी. ऐसे में महापौर ने अधिकारियों को समस्याएं दूर करने के लिए ताकीद जरूर किया. लेकिन पार्षद और पार्षद परिजन मीटिंग से संतुष्ट नजर नहीं आए. इससे महापौर की चिंता और बढ़ गई है. इस तरह की बैठकों में जनप्रतिनिधियों की जगह उनके परिजनों की मौजूदगी और अधिकारियों के साथ किए गए बर्ताव को लेकर के भी सवाल उठ रहे हैं. चूंकि इससे पहले ग्रेटर नगर निगम में इसी तरह की एक मीटिंग और विवाद के बाद महापौर और तीन पार्षदों को निलंबित कर दिया गया था.

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation Jaipur) के रूठे पार्षदों की शिकायत सुनने के लिए महापौर मुनेश गुर्जर उन्हें एक जाजम पर लेकर आई. लेकिन महापौर का ये पैंतरा उल्टा पड़ गया. हवामहल जोन कार्यालय में रखी गई मीटिंग में जोन क्षेत्र में आने वाले कई पार्षद और उनके परिजन पहुंचे. यहां एक सफाई कर्मचारी को हवामहल विधानसभा से आदर्श नगर विधानसभा में लगाने को लेकर पार्षद पिता और डीसी कार्मिक के बीच पहले पावर्स को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद नौबत हाथापाई तक बन आई. जिसमें वहां मौजूद पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा.

हवामहल आमेर जोन में आने वाले 30 वार्ड के पार्षदों की शिकायतों का समाधान करने के लिए महापौर मुनेश गुर्जर ने मंगलवार को मीटिंग (Mayor Munesh Gurjar held a meeting) रखी. इस मीटिंग में निगम के अधिकारी, कुछ पार्षद, कुछ पार्षदों के पति और पिता मौजूद रहे. जिन्होंने उनके क्षेत्र में सड़कों पर बहते सीवर के पानी, नालों की सफाई नहीं होने, सफाई कर्मचारियों की संख्या और डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले हूपर नहीं पहुंचने जैसी शिकायतें दर्ज कराई.

महापौर के सामने जनप्रतिनिधियों और अधिकारी के बीच हाथापाई

यह भी पढ़ें- Mayor at Govind dev Mandir: कुर्सी पर संकट आया तो गोविंद की शरण में पहुंची महापौर

इस दौरान वार्ड 26 के पार्षद सलमान मंसूरी के पिता गफूर मंसूरी ने हवामहल विधानसभा के सफाई कर्मचारी को हटाकर आदर्श नगर विधानसभा में लगाने को लेकर कार्मिक उपायुक्त पर सवाल खड़े किए. जवाब में डीसी कार्मिक ने अपनी पावर्स का हवाला दिया. इस पर विवाद गर्मा गया, नौबत अपशब्द और हाथापाई तक जा पहुंची. जिसमें पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा. पार्षदों ने आरोप लगाया कि कार्मिक उपायुक्त के आदेश विधायकों की आपसी लड़ाई का कारण बन सकते हैं. इससे पहले वार्ड 12 की पार्षद मौजम बानो के पति अख्तर हुसैन और वार्ड 23 की पार्षद जाहिदा बानो के पति हाजी नवाब भी अपनी पत्नियों के स्थान पर यहां पहुंचे और तीखे तेवर के साथ वार्ड की समस्याएं गिनाते हुए अधिकारियों को निशाने पर लिया.

यह भी पढ़ें- Auction In Jaipur : घाटे से उबरने के लिए हेरिटेज नगर निगम कर रहा प्राइम लोकेशन की नीलामी

चूंकि ये बैठक पार्षदों की शिकायतें दूर करने के लिए रखी गई थी. ऐसे में महापौर ने अधिकारियों को समस्याएं दूर करने के लिए ताकीद जरूर किया. लेकिन पार्षद और पार्षद परिजन मीटिंग से संतुष्ट नजर नहीं आए. इससे महापौर की चिंता और बढ़ गई है. इस तरह की बैठकों में जनप्रतिनिधियों की जगह उनके परिजनों की मौजूदगी और अधिकारियों के साथ किए गए बर्ताव को लेकर के भी सवाल उठ रहे हैं. चूंकि इससे पहले ग्रेटर नगर निगम में इसी तरह की एक मीटिंग और विवाद के बाद महापौर और तीन पार्षदों को निलंबित कर दिया गया था.

Last Updated : Feb 15, 2022, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.