जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन सिंह को पत्र लिखा. पूनिया ने पत्र में 31 जुलाई 2020 को बंद हो रहे आयुष कार्यक्रम एनपीसीडीसीएस और आयुष (NPCDCS & AYUSH) को लेकर पत्र लिखा है. सतीश पूनिया ने कार्यक्रम को जारी रख सभी संविदा चिकित्साकर्मियों की सेवाएं बनाए रखने की बात कही है.
पढे़ं: देश में इस समय संकट की दो ही चीज है कांग्रेस और कोरोना: सतीश पूनिया
पूनिया ने पत्र में आयुष चिकित्साकर्मियों को एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में समायोजित करने के संबंध में पत्र लिखा है. सतीश पूनिया ने कहा कि यदि इन विपरीत परिस्थितियों में इनको पदमुक्त किया जाता है तो इनके परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा. पूनिया ने इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय ने इसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जोड़ने की अनुशंषा की है, जिसका श्रेय विभाग ने सभी संविदा चिकित्साकर्मियों को दिया है. कार्यक्रम में कार्यरत संविदाकर्मियों ने COVID-19 में बिना थके लगातार सराहनीय कार्य कर रहे हैं.
पूनिया ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया है कि Integration of Ayush with allopath NPCDCS Program, स्वास्थ्य मंत्रालय और आयुष मंत्रालय के संयुक्त संयोजन से देश के तीन राज्यों में चल रहा है. कार्यक्रम राजस्थान के भीलवाड़ा, गुजरात के सुरेन्द्र नगर और बिहार के गया जिले में 2015 से निरंतर चल रहा है. भीलवाड़ा जिले के एनपीसीडीसीएस और आयुष कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने कार्यक्रम को जारी रखने की मांग की है. बता दें कि कार्यक्रम की अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही है. सेवाओं को जारी रखने के लिए पूनिया ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा.