ETV Bharat / city

राजस्थान में अपराध को लेकर सतीश पूनिया का तंज...पूछा - प्रदेश का गृहमंत्री कौन है ?

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान में अपराध की घटनाओं को लेकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर तंज किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन रेप, हत्या और लूट की वारदातों से ये प्रश्न बार-बार मन में उठता है कि राजस्थान का गृहमंत्री कौन है ?

Satish Poonia taunts on cm
सीएम अशोक गहलोत पर सतीश पूनिया का तंज
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान में महिलाओं-बच्चियों के प्रति हो रहे अपराधों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश में रेप और हत्या के मामले बहुत आम हो गए हैं. गहलोत सरकार के ढुलमुल रवैये से अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. ऐसे में यह प्रश्न बार-बार मन में उठता है कि राजस्थान का गृहमंत्री कौन है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने कहा कि जोधपुर जिले के शेरगढ़, भोपालगढ़ और फलौदी में नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी की वारदातों ने प्रदेश को शर्मसार किया है. यह बतौर गृहमंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विफलता का प्रमाण है. वे राज्य में महिलाओं-बच्चियों को सुरक्षा देने में नाकाम हैं.

पढ़ें- बड़ा एलान : कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल करेगी गहलोत सरकार...

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कानून व्यवस्था संभालने में भी गहलोत विफल हो चुके हैं. उदयपुर शहर में युवक-युवती से चाकू की नोंक पर लूटपाट और झुंझुनू जिले में अवैध खनन का विरोध कर रही महिला की गाड़ी से कुचलकर हत्या करना, प्रदेश में आए दिन हो रही ऐसी वारदातों से यह प्रश्न बार-बार मन में उठता है कि राजस्थान का गृहमंत्री कौन है?

पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत सिर्फ बैठकों में व्यस्त रहते हैं. दिखावे के लिये घोषणाओं कर रहे हैं. वे और उनके मंत्री घर से बाहर निकलते नहीं हैं. प्रदेशभर में विकास कार्य ठप पड़े हैं और कानून व्यवस्था भी भगवान भरोसे चल रही है. ऐसे में जरूरत है कि गहलोत बैठकों के अलावा प्रदेश की जनता के बीच जाकर हकीकत को जानें और बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिये कड़े कदम उठायें.

जयपुर. राजस्थान में महिलाओं-बच्चियों के प्रति हो रहे अपराधों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश में रेप और हत्या के मामले बहुत आम हो गए हैं. गहलोत सरकार के ढुलमुल रवैये से अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. ऐसे में यह प्रश्न बार-बार मन में उठता है कि राजस्थान का गृहमंत्री कौन है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने कहा कि जोधपुर जिले के शेरगढ़, भोपालगढ़ और फलौदी में नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी की वारदातों ने प्रदेश को शर्मसार किया है. यह बतौर गृहमंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विफलता का प्रमाण है. वे राज्य में महिलाओं-बच्चियों को सुरक्षा देने में नाकाम हैं.

पढ़ें- बड़ा एलान : कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल करेगी गहलोत सरकार...

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कानून व्यवस्था संभालने में भी गहलोत विफल हो चुके हैं. उदयपुर शहर में युवक-युवती से चाकू की नोंक पर लूटपाट और झुंझुनू जिले में अवैध खनन का विरोध कर रही महिला की गाड़ी से कुचलकर हत्या करना, प्रदेश में आए दिन हो रही ऐसी वारदातों से यह प्रश्न बार-बार मन में उठता है कि राजस्थान का गृहमंत्री कौन है?

पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत सिर्फ बैठकों में व्यस्त रहते हैं. दिखावे के लिये घोषणाओं कर रहे हैं. वे और उनके मंत्री घर से बाहर निकलते नहीं हैं. प्रदेशभर में विकास कार्य ठप पड़े हैं और कानून व्यवस्था भी भगवान भरोसे चल रही है. ऐसे में जरूरत है कि गहलोत बैठकों के अलावा प्रदेश की जनता के बीच जाकर हकीकत को जानें और बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिये कड़े कदम उठायें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.