ETV Bharat / city

Satish Poonia Targets Gehlot : 'कांग्रेस सरकार ने शहीद के पिता जयराम गुर्जर के परिवार को भी नहीं बख्शा, इनके सहित 6 परिवारों की जमीनों की नीलामी कर दी' - ETVBharat Rajasthan news

किसानों की जमीन नीलाम करने पर सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफी करने का वादा करने वाली सरकार जमीन नीलाम कर किसानों का प्रताड़ित कर रही है (Rajasthan farmer land auction).

Satish Poonia Targets Gehlot
Satish Poonia Targets Gehlot
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 9:22 PM IST

जयपुर. अलवर सहित कई जिलों में किसानों की नीलाम की गई जमीनों और सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी के मुद्दों बीजेपी लगातार हमलावर है. बीजेपी ने एक बार फिर जमीन नीलामी को लेकर गहलोत सरकार आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने शहीद के पिता जयराम गुर्जर के परिवार को भी नहीं बख्शा, इनके सहित 6 परिवारों की जमीनों की नीलामी कर दी (Poonia on farmer land auction).

कांग्रेस सरकार के शासन में अलवर सहित कई जिलों में किसानों की जमीन नीलाम की गई. जमीनों और सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी के मुद्दों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कांग्रेस को घेरा है. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 2018 के जन घोषणापत्र और राहुल गांधी ने प्रदेश की जनसभाओं में किसानों से वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. लेकिन ऐसा करने के बजाय जमीनों की नीलामी कर किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. Exculsive: गाय और गोचर के लिए किसी का वध भी करना पड़े तो पीछे नहीं हटूंगाः देवी सिंह भाटी

उन्होंने कहा कि कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों से वादाखिलाफी की है, किसानों को धोखा दिया है और किसानों से झूठ बोला है. कर्ज से परेशान होकर प्रदेश में अनेकों किसानों ने सुसाइड किया है, नीलामी की प्रक्रिया लगातार जारी है. अलवर के थानागाजी के पास हींसला गांव में शहीद यादराम गुर्जर के पिता जयराम गुर्जर के परिवार को भी कांग्रेस सरकार ने नहीं बख्शा, उनके सहित 6 परिवारों की जमीनों की नीलामी कर दी गई.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान का किसान हताशा और निराशा से गुजर रहा है. कांग्रेस सरकार चिट्ठी चिट्‌ठी खेल रही है लेकिन 2018 में किया हुआ वादा राहुल गांधी और अशोक गहलोत को याद रखना चाहिए. जनघोषणा पत्र और भाषणों में जो कहा, उस पर उनको ईमानदारी से अमल कर किसान कर्जमाफी का वादा पूरा करना चाहिए. जिसका इंतजार पिछले 3 वर्ष से प्रदेश के 59 लाख किसान कर रहे हैं और सरकार को जल्द ही ठोस कार्ययोजना तैयार कर नीलामी की गई जमीनों को भी कर्जमुक्त कर किसानों की जमीनें लौटाकर राहत देने पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है. पूनिया ने कहा कि इस बार राजस्थान का किसान कर्जमाफी करवाकर ही मानेगा, भाजपा प्रदेश के किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे को सड़क से सदन तक लगातार मुखरता से उठा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.