जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के 2 साल पूरा होने पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia completes 2 years as BJP state head) का पार्टी मुख्यालय में अभिनंदन किया गया. इस दौरान पूनिया ने खुद को अध्यक्ष नहीं भाजपा का मुख्य कार्यकर्ता बताया और साल 2023 में एंटी इनकंबेंसी से नहीं बल्कि अपनी खूबियों के आधार पर बीजेपी की सत्ता में वापसी का दावा किया. पूनिया ने इस मौके पर कांग्रेस के प्रशिक्षण कैंप को लेकर भी तंज कसा.
गहलोत के बीजेपी की मार्केटिंग को लेकर आए बयान पर कही ये बड़ी बात : पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बीजेपी पर बिना काम किए अपनी मार्केटिंग करने में उस्ताद होने के बयान पर भी पलटवार किया. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में नेहरू जी ने पैदा होते ही मार्केटिंग शुरू कर दी. उसके बाद इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब राहुल गांधी भी यही काम कर रहे हैं, लेकिन पता नहीं कि इतनी मार्केटिंग के बाद उनका माल बाजार में क्यों नहीं बिकता.
उन्होंने कहा देश में इतने सालों तक राज करने के बावजूद अब कांग्रेस सिमटती जा रही है, क्योंकि जनता ने विचारों के आधार पर कांग्रेस को खारिज कर दिया है. पूनिया ने कहा कि गहलोत अक्सर इस प्रकार के बयान अपनी निराशा और हताशा में देते रहते हैं. पूनिया ने इस दौरान यह भी कह दिया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग उगाही की दी जा रही होगी, क्योंकि राजस्थान से फंड आगे भी पहुंचाया जाता है.
विभिन्न मोर्चा ने किया स्वागत, भाजपा मुख्यालय के बाहर आतिशबाजी : पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पर निर्वाचन के दौरान की वर्षगांठ पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और ओबीसी मोर्चा के साथ जनजाति मोर्चा ने भी पूनिया का स्वागत किया. अल्पसंख्यक मोर्चे ने जहां पार्टी मुख्यालय के बाहर आतिशबाजी कर पूनिया का स्वागत किया, तो वहीं युवा मोर्चा ने 200 किलो की माला पहना और तलवार भेंट कर उनका इस्तकबाल किया.