जयपुर. प्रदेश भाजपा में वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी की घर वापसी के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पार्टी से पूर्व में दूर हुए वरिष्ठ नेताओं की भी वापसी होगी. इनमें देवी सिंह भाटी, मानवेंद्र सिंह, सुरेंद्र गोयल सहित कई नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं. हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इन नेताओं का भाजपा में वापसी को लेकर व्यक्तिगत रूप से कोई आग्रह नहीं आने की बात कहते हैं.
सतीश पूनिया का कहना है कि यदि ऐसा कोई अनुरोध या आग्रह आया तो पार्टी स्तर पर इस पर विचार विमर्श किया जाएगा. भाजपा से दूर चल रहे देवी सिंह भाटी, मानवेंद्र सिंह और सुरेंद्र गोयल की घर वापसी से जुड़े सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह बात कही. पूनिया के अनुसार राजनीति में इतना तो लिबरल स्पेस रहता ही है कि कालांतर में उन व्यक्तियों और नेताओं के आग्रह पर विचार किया जाए जो पूर्व में अनुशासनहीनता या अन्य कारणों से पार्टी से बाहर हुए थे.
यह भी पढ़ें. 'मुख्यमंत्री होश में आओ, नारी सम्मान फिर लौटाओ
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कहा जिला स्तर पर कुछ नाम जरूर आए हैं, जो जिला इकाई और प्रमुख नेताओं को संज्ञान में है. उन से चर्चा के बाद निर्णय भी लिया जाना है लेकिन ऐसे नेताओं की कोई लंबी चौड़ी वरिष्ठ भाजपा के पास नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्तिगत रूप से यदि नेताओं के आग्रह आते हैं तो पार्टी इस पर विचार कर केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश लेकर आगामी कार्रवाई करेगी.
इन नेताओं की घर वापसी को लेकर है चर्चा
पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता के कारण कई बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. वहीं कुछ नेता ऐसे भी थे, जिन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इनमें घनश्याम तिवाड़ी की पिछले दिनों घर वापसी हो गई. जबकि पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल, देवी सिंह भाटी, राजकुमार रिणवा सहित कुछ बड़े नाम अभी भाजपा से दूर हैं.
हालांकि, घनश्याम तिवाड़ी की घर वापसी के बाद चर्चा इस बात की भी थी कि जल्द ही देवी सिंह भाटी और मानवेंद्र सिंह की भी बीजेपी में घर वापसी हो सकती है. नोखा से भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने तो बकायदा सतीश पूनिया को पत्र लिखकर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी की घर वापसी का आग्रह भी किया था.