जयपुर. प्रदेश भाजपा की नई टीम का लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एलान कर ही दिया गया. साथ ही अनुशासन समिति की घोषणा भी की गई. पूनिया टीम में 8 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 9 प्रदेश मंत्री, 1 मुख्य प्रवक्ता, 1 कोषाध्यक्ष, 1 सह-कोषाध्यक्ष और 1 प्रदेश कार्यालय मंत्री की घोषणा की गई है. प्रदेश टीम में कुछ पुराने पदाधिकारियों पर पूनिया ने विश्वास जताकर यथावत रखा है तो कुछ को प्रमोशन भी दिया लेकिन नई टीम में एक भी मुस्लिम चेहरा शामिल नहीं है.
यह है टीम सतीश पूनिया के योद्धा
- प्रदेश उपाध्यक्ष: सरदार अजय पाल सिंह, विधायक चंद्रकांता मेघवाल, सांसद सीपी जोशी, अलका सिंह गुर्जर, हेमराज मीणा, प्रसन्न मेहता, मुकेश दाधीच और माधोराम चौधरी को प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है.
- प्रदेश महामंत्री: विधायक मदन दिलावर, भजनलाल शर्मा, सांसद दीया कुमारी और सुशील कटारा को महामंत्री पद से नवाजा गया है.
- प्रदेश मंत्री: पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल, अशोक सैनी, महेंद्र यादव, केके विश्नोई, श्रवण सिंह बगड़ी, मधु कुमावत, विजेंद्र पूनिया, महेंद्र जाटव और वंदना नोगिया को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने BJP पर लगाए आरोप, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को देना चाहिए इस्तीफा
इसके अलावा विधायक रामलाल शर्मा को प्रदेश मुख्य प्रवक्ता, रामकुमार भूतड़ा को प्रदेश कोषाध्यक्ष, पंकज गुप्ता को प्रदेश सह कोषाध्यक्ष और पूर्व जयपुर शहर अध्यक्ष रहे. राघव शर्मा को प्रदेश कार्यालय मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इनका हुआ प्रमोशन
प्रदेश BJP की नई टीम में कुछ चेहरों को वापस मौका दिया गया है तो कुछ का प्रमोशन हुआ है. वहीं अधिकतर चेहरे संगठन की दृष्टि से नए हैं. सबसे पहले बात करें उन पुराने चेहरों की जिन्हें यथावत रखा गया है. उनमें प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अलका सिंह गुर्जर, प्रदेश मंत्री केके विश्नोई, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा का नाम शामिल है. वहीं पुरानी टीम के वह सदस्य जिन्हें प्रमोशन मिला, उनमें मुकेश दाधीच को प्रदेश मंत्री से प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर प्रमोशन दिया गया है. इसी तरह प्रदेश सचिव रहीं राजसमंद से सांसद दीया कुमारी को प्रदेश महामंत्री पद पर प्रमोशन मिला है.
इसी तरह भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रहे अशोक सैनी को मूल संगठन में प्रदेश मंत्री का पद देकर नवाजा गया है. साथ ही प्रदेश प्रवक्ता रहे मदन दिलावर को प्रदेश महामंत्री के पद पर प्रमोशन मिला है. वहीं पूर्व एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रहे हेमराज मीणा को नई टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना काल का फायदा उठाकर सरकार गिराने का काम कर रही BJP : प्रताप सिंह खाचरियावास
सांसद-विधायकों को भी मिली जिम्मेदारी
टीम सतीश पूनिया में सांसद और विधायकों के साथ ही पूर्व विधायकों को भी यथोचित स्थान देकर संगठन की जिम्मेदारियां सौंपी गई है. सांसदों की बात करें तो नई टीम में राजसमंद से सांसद दीया कुमारी और चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को शामिल किया गया है. वहीं विधायकों में चंद्रकांता मेघवाल मदन दिलावर और रामलाल शर्मा को स्थान मिला है. इसी तरह पूर्व विधायकों में अलका सिंह गुर्जर सुशील कटारा और जितेंद्र गोठवाल को संगठन में जिम्मेदारी मिली है. वहीं अनुशासन समिति में राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा के साथ ही पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत, नारायण पंचारिया और पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी को स्थान मिला है.
नई टीम में जातिगत समीकरण बिठाने का किया गया पूरा प्रयास
सतीश पूनिया की नई टीम में समाज के सभी वर्गों खुश करने का प्रयास किया गया है. टीम पूनिया में दलित समाज का अच्छा खासा दबदबा देखने को मिला. प्रदेश टीम में अनुसूचित जाति के 5 लोगों को जगह दी गई तो वहीं ब्राह्मण समाज के भी 5 नेताओं को जगह देकर संतुलन बनाने के प्रयास किया गया. इसी प्रकार राजपूत समाज के 3 और जाट समाज के 2 चेहरों को नई टीम में जगह मिली. हालांकि, खुद पूनिया जाट समाज का ही प्रतिनिधित्व करते हैं.
अब उनके समेत टीम में 3 जाट चेहरे होंगे. इसके अलावा टीम पूनिया में वैश्य समाज से 3, यादव समाज से 1, विश्नोई समाज से 1, गुर्जर समाज से 1 और अनुसूचित जनजाति के 2 चेहरों को जगह दी गई है. अनुशासन समिति में भी एक ब्राह्मण, एक सिंधी, एक राजपूत, एक अनुसूचित जाति और चारण समाज से एक व्यक्ति को जगह दी गई है.
ईद पर नहीं मिली नई टीम में ईदी
प्रदेश भाजपा की नई टीम का ऐलान ईद के मुबारक मौके पर किया गया लेकिन नई टीम में एक भी मुस्लिम चेहरा शामिल नहीं किया गया. हालांकि, कुछ समय पहले BJP के अल्पसंख्यक मोर्चे से ही आने वाले पदाधिकारियों ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात कर यह मांग रखी थी कि मुस्लिम नेताओं को भी अल्पसंख्यक मोर्चे के साथ ही मुख्य टीम में संगठन में जिम्मेदारी दी जाए लेकिन जब नई टीम सामने आई तो उसमें मुस्लिम चेहरा दूर ही दिखा.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट करने पर पूनिया ने साधा निशाना, पूछा- लग्जरी की 'बजरी' कहां से आएगी
नई टीम में वसुंधरा राजे कि नहीं दिखी छाया
प्रदेश भाजपा की नई टीम में इस बार पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की छाया नजर नहीं आई. मतलब वसुंधरा राजे समर्थक के नाम पर किसी भी बड़े नेता को शामिल नहीं किया गया. हालांकि, प्रदेश अनुशासन समिति में पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, वसुंधरा राजे समर्थकों में आते हैं. इसके अलावा यदि नई टीम को देखा जाए तो अधिकतर चेहरे तटस्थ हैं.
अनुशासन समिति में इन्हें मिला दायित्व
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी नई टीम के ऐलान के साथ ही प्रदेश अनुशासन समिति की भी घोषणा कर दी है. 5 सदस्य समिति में ओंकार सिंह लखावत, नारायण पंचारिया, श्रीचंद कृपलानी, रामकुमार वर्मा और सरोज कुमारी को शामिल किया गया है.