जयपुर. राजधानी में सरस डेयरी के द्वारा एक नई पहल की गई है. आरसीडीएफ की गाइड लाइन के अनुसार 3 अप्रैल से सरस पनीर अब नई आकर्षक गुलाबी पैकिंग में उपलब्ध होगा. हालांकि यह पनीर मौजूदा क्वालिटी में ही उपलब्ध करवाया जाएगा.
वहीं अभी तक नीले रंग की पैकिंग में ही जयपुर सहित प्रदेश भर में पनीर मिलता था , लेकिन अब गुलाबी नगर की थीम के चलते आरसीडीएफ के निर्देश पर प्रदेश भर में गुलाबी कलर की पैकिंग में ही पनीर उपलब्ध कराया जाएगा.
जयपुर सरस डेयरी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनिल गौड़ ने बताया कि, 3 अप्रैल से सरस पनीर की पैकिंग बदल दी गई है और अब सरस पनीर की पैकिंग आकर्षक गुलाबी पैकिंग में उपलब्ध होगा. आरसीडीएफ की गाइडलाइन के अनुसार इस पैकिंग को बदला गया है.
पढ़ेंः धौलपुरः पुलिस ने चंबल के डकैतों को पकड़ने के लिए चलाया सर्चिंग अभियान
हालांकि कुछ दिनों तक शॉपकीपर के पास पुरानी नीले रंग की पैकिंग में सरस पनीर उपलब्ध रहेगा, लेकिन अब गुलाबी नगर की थीम के चलते गुलाबी नगरी सहित प्रदेश भर में गुलाबी पैकिंग में उपलब्ध कराया जाएगा. इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.