ETV Bharat / city

सियासी संग्राम खत्म होने के बाद पायलट का टोंक दौरा 19 अगस्त को, आमजन से करेंगे मुलाकात - Sachin Pilot Visits

राजस्थान में करीब 1 महीने से ज्यादा समय तक चले सियासी संकट के बाद अब सचिन पायलट बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक का दौरा करेंगे. इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनेंगे.

Sachin Pilot Tonk visit, Sachin Pilot latest news
टोंक दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 3:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान में अब सियासी महासंग्राम समाप्त हो चुका है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट अब एक मंच पर आ चुके हैं. विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के बाद सचिन पायलट दिल्ली चले गए थे. जिसके बाद अब वह बुधवार को राजस्थान लौटेंगे.

टोंक दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट

खास बात यह है कि राजस्थान लौटते ही पायलट सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के दौरे पर रहेंगे. जहां वह टोंक के कल्पना मैरिज गार्डन में जनता से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं भी सुनेंगे. इससे पहले सचिन पायलट करीब 2 महीने पहले कोरोना की समीक्षा करने टोंक के दौरे पर गए थे.

जिसके बाद करीब 1 महीने से ज्यादा समय तक राजस्थान में सियासी संकट चला और पायलट समेत 19 विधायकों पर कांग्रेस के खिलाफ बगावत करने का आरोप भी लगा. ऐसे में पायलट को प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम का पद भी गंवाना पड़ा. बहरहाल अब कांग्रेस पार्टी में सब ठीक होता दिखाई दे रहा है. सचिन पायलट सरकार के विश्वास मत में अपना विश्वास भी प्रकट कर चुके हैं. अब जब बाकी सब विधायक भी अपने विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे हैं, तो सचिन पायलट भी बुधवार को टोंक के दौरे पर रहेंगे.

कांग्रेस की नई टीम में होगी पायलट कैंप की एंट्री

राजस्थान के कांग्रेस संगठन में पायलट कैंप की भी हिस्सेदारी होगी. पायलट खेमे की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष के पद की मांग की गई है. ऐसे में PCC चीफ डोटासरा के सामने कांग्रेस में कंट्रोल रखने की एक नई चुनौती आ गई है. वापसी के बाद से ही सचिन पायलट पूरी तरह से कांग्रेस में सक्रिय हो चुके हैं, ऐसे में उनके साथ कार्यकारिणी में रहे नेताओं को भी फिर से कार्यकारिणी में जगह मिलेगी.

भले ही सचिन पायलट खुद प्रदेश कांग्रेस में अब कोई पद ना लें, लेकिन उनके खेमे ने कार्यकारी अध्यक्ष के पद की मांग की है. इसके साथ नई बनने वाली प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों में भी अपने समर्थकों को पायलट एडजस्ट करने का प्रयास करेंगे.

जयपुर. राजस्थान में अब सियासी महासंग्राम समाप्त हो चुका है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट अब एक मंच पर आ चुके हैं. विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के बाद सचिन पायलट दिल्ली चले गए थे. जिसके बाद अब वह बुधवार को राजस्थान लौटेंगे.

टोंक दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट

खास बात यह है कि राजस्थान लौटते ही पायलट सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के दौरे पर रहेंगे. जहां वह टोंक के कल्पना मैरिज गार्डन में जनता से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं भी सुनेंगे. इससे पहले सचिन पायलट करीब 2 महीने पहले कोरोना की समीक्षा करने टोंक के दौरे पर गए थे.

जिसके बाद करीब 1 महीने से ज्यादा समय तक राजस्थान में सियासी संकट चला और पायलट समेत 19 विधायकों पर कांग्रेस के खिलाफ बगावत करने का आरोप भी लगा. ऐसे में पायलट को प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम का पद भी गंवाना पड़ा. बहरहाल अब कांग्रेस पार्टी में सब ठीक होता दिखाई दे रहा है. सचिन पायलट सरकार के विश्वास मत में अपना विश्वास भी प्रकट कर चुके हैं. अब जब बाकी सब विधायक भी अपने विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे हैं, तो सचिन पायलट भी बुधवार को टोंक के दौरे पर रहेंगे.

कांग्रेस की नई टीम में होगी पायलट कैंप की एंट्री

राजस्थान के कांग्रेस संगठन में पायलट कैंप की भी हिस्सेदारी होगी. पायलट खेमे की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष के पद की मांग की गई है. ऐसे में PCC चीफ डोटासरा के सामने कांग्रेस में कंट्रोल रखने की एक नई चुनौती आ गई है. वापसी के बाद से ही सचिन पायलट पूरी तरह से कांग्रेस में सक्रिय हो चुके हैं, ऐसे में उनके साथ कार्यकारिणी में रहे नेताओं को भी फिर से कार्यकारिणी में जगह मिलेगी.

भले ही सचिन पायलट खुद प्रदेश कांग्रेस में अब कोई पद ना लें, लेकिन उनके खेमे ने कार्यकारी अध्यक्ष के पद की मांग की है. इसके साथ नई बनने वाली प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों में भी अपने समर्थकों को पायलट एडजस्ट करने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.