ETV Bharat / state

मंत्री संजय शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना, डोटासरा और टीकाराम जूली को लेकर कही ये बात - MINISTER SANJAY SHARMA

संजय शर्मा ने सीकर में कांग्रेस नेताओं पर बड़ा बयान दिया और भजनलाल सरकार के कार्यों का बचाव किया.

MINISTER SANJAY SHARMA
संजय शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना (ETV Bharat Sikar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 10:41 PM IST

सीकर: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में सीकर के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली खुद को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद को राज्य का मुख्यमंत्री मान चुके हैं और सचिन पायलट खुद को एक सशक्त नेता स्थापित करने में लगे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर विपक्ष को सरकार के कामकाज में कोई कमी दिखाई देती है, तो उसे बताएं. मंत्री शर्मा ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस का कोई बूथ स्तर का नेता भी सुझाव देगा, तो सरकार उसे स्वीकार करने के लिए तैयार है.

वन मंत्री संजय शर्मा रविवार को सीकर पहुंचे थे, जहां उन्होंने जिला परिषद सभागार में आयोजित रोजगार महोत्सव में शिरकत की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने पिछले एक साल में 200 विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के काम किए हैं. बजट की घोषणाओं पर काम जारी है और जहां जमीन की आवश्यकता थी, वहां जमीन भी आवंटित की गई है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अगर विपक्ष एक भी काम में कमी का उल्लेख करता है, तो सरकार उसे मानने के लिए तैयार है. मंत्री शर्मा ने कांग्रेस के नेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि राजस्थान में विपक्ष को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बार-बार यह कह रहे हैं कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी, जो काल्पनिक बातें हैं, क्योंकि चुनावों में अभी चार साल से अधिक का समय है.

वन मंत्री संजय शर्मा (ETV Bharat Sikar)

इसे भी पढ़ें- भर्तियों पर रार : डोटासरा बोले- सीएम ने जो 13,500 नियुक्ति पत्र बांटे, उनकी भर्ती हमारी सरकार ने निकाली

सरकार के काम की तारीफ : राज्य सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में विभिन्न कर्मचारी संगठनों और विभागीय अधिकारियों द्वारा कई प्रस्तुतियां दी गई हैं. अन्य राज्य सरकारों की ट्रांसफर पॉलिसी पर भी चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में नई ट्रांसफर पॉलिसी लागू की जाएगी. सीकर में नानी बीहड़ क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या पर बात करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने उठाया गया है. स्थानीय विधायकों ने भी इस समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था, और सरकार इस पर एक योजना बनाकर जल्दी समाधान निकालेगी.

सीकर: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में सीकर के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली खुद को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद को राज्य का मुख्यमंत्री मान चुके हैं और सचिन पायलट खुद को एक सशक्त नेता स्थापित करने में लगे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर विपक्ष को सरकार के कामकाज में कोई कमी दिखाई देती है, तो उसे बताएं. मंत्री शर्मा ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस का कोई बूथ स्तर का नेता भी सुझाव देगा, तो सरकार उसे स्वीकार करने के लिए तैयार है.

वन मंत्री संजय शर्मा रविवार को सीकर पहुंचे थे, जहां उन्होंने जिला परिषद सभागार में आयोजित रोजगार महोत्सव में शिरकत की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने पिछले एक साल में 200 विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के काम किए हैं. बजट की घोषणाओं पर काम जारी है और जहां जमीन की आवश्यकता थी, वहां जमीन भी आवंटित की गई है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अगर विपक्ष एक भी काम में कमी का उल्लेख करता है, तो सरकार उसे मानने के लिए तैयार है. मंत्री शर्मा ने कांग्रेस के नेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि राजस्थान में विपक्ष को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बार-बार यह कह रहे हैं कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी, जो काल्पनिक बातें हैं, क्योंकि चुनावों में अभी चार साल से अधिक का समय है.

वन मंत्री संजय शर्मा (ETV Bharat Sikar)

इसे भी पढ़ें- भर्तियों पर रार : डोटासरा बोले- सीएम ने जो 13,500 नियुक्ति पत्र बांटे, उनकी भर्ती हमारी सरकार ने निकाली

सरकार के काम की तारीफ : राज्य सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में विभिन्न कर्मचारी संगठनों और विभागीय अधिकारियों द्वारा कई प्रस्तुतियां दी गई हैं. अन्य राज्य सरकारों की ट्रांसफर पॉलिसी पर भी चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में नई ट्रांसफर पॉलिसी लागू की जाएगी. सीकर में नानी बीहड़ क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या पर बात करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने उठाया गया है. स्थानीय विधायकों ने भी इस समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था, और सरकार इस पर एक योजना बनाकर जल्दी समाधान निकालेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.