जयपुर. राजनीति में अक्सर कहा जाता है कि जो पद पर होता है उसी की पूछ होती है, लेकिन राजस्थान में एक चेहरा ऐसा भी है जो सत्ताधारी दल के होने के बावजूद भी न केवल खबरों का हिस्सा बना रहता है, बल्कि जनता का जो अपार समर्थन उसे मिलता है वो बड़े-बड़े पदों पर बैठे नेताओं को अचरज में डाल रहा है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं सचिन पायलट की जो पिछले डेढ़ साल से सत्ताधारी दल के नेता होने के बावजूद किसी पद पर नहीं हैं. उसके बावजूद, उन्हें लगातार (Public Support to Sachin Pilot) जन समर्थन मिल रहा है. सचिन पायलट के दौरों के रंग भी ऐसे हैं कि हर कोई इन रंगों को देखकर दांतों तल अंगुलियां दबा लेता है.
पायलट के प्रति लोगो का क्रेज ऐसा है कि लोग इकट्ठे ही नहीं होते, बल्कि सचिन पायलट भी सबकी मनुहार को मानते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को टोंक में दिखाई दिया, जब बड़ी तादाद में लोग इकट्ठे हुए तो उन्होंने 51 मीटर का साफा पायलट को दिया. पायलट ने भी महज 2 मिनट में 51 मीटर का साफा बांधकर अपने समर्थक के ही सर पर रख दिया.
पढ़ें : सेना की वर्दी में सचिन पायलट : दिल्ली में अपनी यूनिट के साथ अभ्यास करते दिखे 'कैप्टन' सचिन पायलट
पढ़ें : Hemaram Choudhary on Sachin Pilot: सचिन पायलट ने कभी भी पद की मांग नहीं की: हेमाराम चौधरी
इस घटना के ठीक एक दिन बाद आज सोमवार को पायलट जब अलवर में शहीद हंसराज गुर्जर की प्रतिमा के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तो बानसूर में हजारों की तादात में लोग पायलट की गाड़ी के आगे जमा हो हो गए. जब संख्या इधर-उधर नहीं हुई तो पायलट गाड़ी के ऊपर (Pilot Climbed on top of Car in Alwar) चढ़ गए और अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया.