जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजस्थान सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट आज दिल्ली में सेना की वर्दी में दिखाई दिए. सचिन पायलट को अक्सर खादी के कुर्ते पायजामे में देखा जाता है. वे अक्सर दिल्ली में भी खादी ड्रेस में ही नजर आते हैं. लेकिन आज सचिन पायलट सेना की वर्दी में नजर आए.
बता दें कि सचिन पायलट टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन हैं. 3 महीने पहले ही सचिन पायलट का प्रमोशन लेफ्टिनेंट से कैप्टन पद पर हुआ था, इसके बाद आज सचिन पायलट दिल्ली के इंडिया गेट पर अपनी यूनिट 124 सिख रेजीमेंट की जनरल मीटिंग में शामिल हुए.
![Sachin Pilot seen in army uniform](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-sachinpilot-pkj-9024297_25122021184251_2512f_1640437971_292.jpg)
![Sachin Pilot seen in army uniform](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-sachinpilot-pkj-9024297_25122021184251_2512f_1640437971_579.jpg)
जनरल मीटिंग के बाद सचिन पायलट ने अपनी रेजीमेंट के ड्रिल (अभ्यास) में भाग लिया. टेरिटोरियल आर्मी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी हिस्सा हैं. टेरिटोरियल आर्मी को सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस कहा जाता है, इसमें मिलिट्री ट्रेनिंग पोलिंग तैयार होते हैं. फिलहाल टेरिटोरियल आर्मी में 50 हजार जवान हैं.