ETV Bharat / city

Rajasthan Cabinet Reorganization: Sachin Pilot बोले- संतुलित रहेगा कैबिनेट, मिशन 2023 के लिए हम तैयार...आलाकमान को कहा धन्यवाद - 40% Ticket Rule

Rajasthan Cabinet Reorganization से पहले आज प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मीडिया ब्रीफिंग (Press Briefing) की. अपनी और पार्टी की आगे की तैयारी पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही आलाकमान को धन्यवाद (Thanked High Command) कहा.

Rajasthan Cabinet Reorganization
संतुलित रहेगा कैबिनेट, मिशन 2023 के लिए हम तैयार
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Nov 21, 2021, 2:42 PM IST

जयपुर: प्रदेश कांग्रेस सरकार के पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Reorganization) को लेकर सरकार ने कैबिनेट मंत्री (Cabinet Mantri) और राज्य मंत्रियों (Rajya Mantri) की सूची जारी कर दी है. सूची पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मंत्रिमंडल (Cabinet) पर संतुष्टि जाहिर की. पायलट ने कहा कि सरकार ने कहा कि इसमें सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है. भरोसे के साथ कहा कि 2023 में सरकार बदलने की परिपाटी (Practice) बदलेगी.

आलाकमान का जताया आभार

पायलट ने कहा कि अजय माकन (Ajay Makan) , सोनिया गांधी , अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को सादर धन्यवाद देता हूं कि सभी नेताओं से चर्चा करने के बाद इतना बड़ा फेरबदल व्यापक दृष्टिकोण रखकर किया गया. राजस्थान की राजनीति में जो-जो लोग इंटरेस्ट रखते हैं , उन सब लोगों से और वर्गों से बात करके व्यापक और सटीक निर्णय कांग्रेस पार्टी ने उठाया है.

संतुलित रहेगा कैबिनेट, मिशन 2023 के लिए हम तैयार

पहला निर्णय हो गया बाकी भी होंगे

पायलट ने कहा कि मुझे खुशी है कि सोनिया गांधी ने जो कमेटी बनाई है , उसका पहला निर्णय देख लिया गया है. आने वाले समय में और भी निर्णय लिए जाएंगे. मैं यह मानता हूं कि आने वाले दिनों में जो निर्णय होंगे , उसमें भी इसी तरह से महत्व दिया जाएगा. हमारा उद्देश्य अब आने वाले चुनाव में सरकार कैसे रिपीट हो उस पर काम करना है.

मुझे जो आला कमान जिम्मेदारी देगा वो निभाऊंगा

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपनी भूमिका को लेकर कहा कि मैं कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिला था. उस समय भी मैंने उनसे अपने मुद्दों को लेकर बात की. मैंने उनसे कहा था कि सरकार बनाने में सभी वर्गों ने अपनी भूमिका निभाई है तो उनको सभी को मौका मिलना चाहिए. रही बात मेरी भूमिका तो मुझे जो भी जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान ने दी है मैंने हमेशा अपनी उस भूमिका को पूरी निष्ठा के साथ किया है. आगे भी जो जिम्मेदारी आलाकमान मुझे देंगे मैं उससे निष्ठा और पूरी मेहनत के साथ पूरा करूंगा.

संतुलित कैबिनेट

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि हमने एक सिद्धांत के तहत अपनी समस्याओं को उठाया था, जिसका सकारात्मक परिणाम आया है. इस बार की जो कैबिनेट (Gehlot Cabinet) बन रही है उसमें सभी वर्गों की भागीदारी होगी. खासकर, SC-ST को इस नई सूची में शामिल करना मान बढ़ाता है. पायलट बोले- हमने जो बात उठाई उसे माना गया है. 4 दलितों को अब जगह दी गई है. हमारी सरकार में दलितों का कोई रिप्रेजेंटेशन नहीं था. आदिवासी भाई बहनों का रिप्रेजेंटेशन भी बढ़ाया गया है . यह जरूरी और आवश्यक कदम था . जिसे कांग्रेस पार्टी ने आगे बढ़ाने का काम किया है , जो हमेशा से कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा रहा , उसे पार्टिसिपेशन और रिप्रेजेंटेशन दिया है.

3 Farm Law वापसी पर मजबूर हुए PM

Sachin Pilot 3 कृषि कानून पर भी बोले. कहा- राजस्थान में हमारा मुख्य मुकाबला भाजपा (BJP) से रहता है. जिस तरह से कांग्रेस पार्टी (Congress) ने भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसका नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra ) को तीन काले कानून को वापस लेना पड़ा. देश की जनता ने इसका विरोध किया और प्रधानमंत्री को माफी मांगते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़े. आप समझ लीजिए किस तरह से सरकार की नीतियों के खिलाफ अब पूरा देश एकजुट हो चुका है . 2023 में राजस्थान में सरकार कांग्रेस फिर से बनाएगी और 2024 में बीजेपी को आम चुनाव में हराएगी.

'हमेशा की मुद्दों की बात'

पायलट ने कहा कि मैंने हमेशा मुद्दों की बात की है. हमने कभी व्यक्ति विशेष की बात नहीं की. मुझे खुशी है कि सोनिया गांधी ने जो हमारी समस्याओं को लेकर जो कमेटी बनाई थी, उसका सकारात्मक परिणाम कल आया है और आगे भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.

पढ़ें-Cabinet reorganization in Rajasthan: गहलोत की नई टीम तैयार, आज 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री लेंगे शपथ

Mission 2023 पर ध्यान

राजस्थान में Notion बदलने का संकल्प भी पायलट ने दिखाया. उन्होंने कहा पांच साल बाद सरकार रिपीट नहीं होती है लेकिन अब ये बदलेगा. पायलट (Pilot) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी मजबूती के साथ काम करेगी और 2023 में कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी. सचिन पायलट ने कहा कि 2018 चुनाव भी कलेक्टिव लीडरशिप (Collective Leadership) में लड़ा गया था और आगे भी कलेक्टिव लेटेस्ट में ही चुनाव लड़ा जाएगा पार्टी हमेशा एकजुट है और एकजुटता के साथ ही काम करती है. यही वजह है कि हम अच्छे मार्जिन के साथ में पहले भी सरकार बनाई थी और आने वाले चुनाव में भी सरकार कांग्रेस की बनेगी. राजस्थान में 2023 में सरकार हम वापस बनाएंगे.

पढ़ें-राजस्थान मंत्रिमंडल का पुनर्गठन: Pilot खेमे से आने वाले बृजेंद्र ओला ने कहा- राज्य मंत्री पद के लिए अब तक नहीं आई कोई औपचारिक सूचना

'महिलाओं के खिलाफ अपराध पर है हमारा ध्यान'

महिलाओं के खिलाफ शोषण (Crime Against Women) को लेकर उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि टिकट बंटवारे में महिलाओं को अधिक से अधिक टिकट मिले और उनका प्रतिनिधित्व अधिक हो. मंत्रिमंडल पुनर्गठन में महिलाओं का प्रतिनिधित्व पूरी तरह से दिखा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जो उत्तर प्रदेश में संकल्प लिया कि 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट (40% Ticket Rule) देंगे. इससे महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़े इसके लिए Congress काम कर रही है.

जो पुनर्गठन हुआ है , उसमें 3 महिलाओं को शामिल किया गया है. यह सब दिखाता है कि किस तरीके से यह निर्णय प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की भावनाओं के अनुरूप है. पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि 40 फीसदी महिलाओं की भागीदारी की बात चुनाव टिकट के लिए की गई थी , लेकिन अगर आप इसको दूसरे अंदाज से देखें तो समझें की पहले एक महिला मंत्री थी , लेकिन अब तीन महिलाओं को मंत्री बनाया गया है. यानी 3 गुना मौका महिलाओं को इस मंत्रिमंडल (Gehlot Cabinet) में मिला है.

खेमेबाजी पर भी बोले पायलट

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि हर बार कहा जाता है कि कांग्रेस (Congress) पार्टी में गुट बने हुए हैं. मैंने देखा कि कल जब पुनर्गठन की सूची जारी हुई तो कहा गया कि 5 लोग पायलट गुट (Pilot Camp) के हैं 15 लोग दूसरे गुट के हैं. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी में कोई गुट नहीं है. हमारी एक ही अध्यक्षा हैं और उन्हीं के नेतृत्व में हम सब काम कर रहे हैं. किस तरह से कांग्रेस को आगे बढ़ाएं यह हम सबका लक्ष्य है .

जयपुर: प्रदेश कांग्रेस सरकार के पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Reorganization) को लेकर सरकार ने कैबिनेट मंत्री (Cabinet Mantri) और राज्य मंत्रियों (Rajya Mantri) की सूची जारी कर दी है. सूची पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मंत्रिमंडल (Cabinet) पर संतुष्टि जाहिर की. पायलट ने कहा कि सरकार ने कहा कि इसमें सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है. भरोसे के साथ कहा कि 2023 में सरकार बदलने की परिपाटी (Practice) बदलेगी.

आलाकमान का जताया आभार

पायलट ने कहा कि अजय माकन (Ajay Makan) , सोनिया गांधी , अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को सादर धन्यवाद देता हूं कि सभी नेताओं से चर्चा करने के बाद इतना बड़ा फेरबदल व्यापक दृष्टिकोण रखकर किया गया. राजस्थान की राजनीति में जो-जो लोग इंटरेस्ट रखते हैं , उन सब लोगों से और वर्गों से बात करके व्यापक और सटीक निर्णय कांग्रेस पार्टी ने उठाया है.

संतुलित रहेगा कैबिनेट, मिशन 2023 के लिए हम तैयार

पहला निर्णय हो गया बाकी भी होंगे

पायलट ने कहा कि मुझे खुशी है कि सोनिया गांधी ने जो कमेटी बनाई है , उसका पहला निर्णय देख लिया गया है. आने वाले समय में और भी निर्णय लिए जाएंगे. मैं यह मानता हूं कि आने वाले दिनों में जो निर्णय होंगे , उसमें भी इसी तरह से महत्व दिया जाएगा. हमारा उद्देश्य अब आने वाले चुनाव में सरकार कैसे रिपीट हो उस पर काम करना है.

मुझे जो आला कमान जिम्मेदारी देगा वो निभाऊंगा

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपनी भूमिका को लेकर कहा कि मैं कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिला था. उस समय भी मैंने उनसे अपने मुद्दों को लेकर बात की. मैंने उनसे कहा था कि सरकार बनाने में सभी वर्गों ने अपनी भूमिका निभाई है तो उनको सभी को मौका मिलना चाहिए. रही बात मेरी भूमिका तो मुझे जो भी जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान ने दी है मैंने हमेशा अपनी उस भूमिका को पूरी निष्ठा के साथ किया है. आगे भी जो जिम्मेदारी आलाकमान मुझे देंगे मैं उससे निष्ठा और पूरी मेहनत के साथ पूरा करूंगा.

संतुलित कैबिनेट

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि हमने एक सिद्धांत के तहत अपनी समस्याओं को उठाया था, जिसका सकारात्मक परिणाम आया है. इस बार की जो कैबिनेट (Gehlot Cabinet) बन रही है उसमें सभी वर्गों की भागीदारी होगी. खासकर, SC-ST को इस नई सूची में शामिल करना मान बढ़ाता है. पायलट बोले- हमने जो बात उठाई उसे माना गया है. 4 दलितों को अब जगह दी गई है. हमारी सरकार में दलितों का कोई रिप्रेजेंटेशन नहीं था. आदिवासी भाई बहनों का रिप्रेजेंटेशन भी बढ़ाया गया है . यह जरूरी और आवश्यक कदम था . जिसे कांग्रेस पार्टी ने आगे बढ़ाने का काम किया है , जो हमेशा से कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा रहा , उसे पार्टिसिपेशन और रिप्रेजेंटेशन दिया है.

3 Farm Law वापसी पर मजबूर हुए PM

Sachin Pilot 3 कृषि कानून पर भी बोले. कहा- राजस्थान में हमारा मुख्य मुकाबला भाजपा (BJP) से रहता है. जिस तरह से कांग्रेस पार्टी (Congress) ने भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसका नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra ) को तीन काले कानून को वापस लेना पड़ा. देश की जनता ने इसका विरोध किया और प्रधानमंत्री को माफी मांगते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़े. आप समझ लीजिए किस तरह से सरकार की नीतियों के खिलाफ अब पूरा देश एकजुट हो चुका है . 2023 में राजस्थान में सरकार कांग्रेस फिर से बनाएगी और 2024 में बीजेपी को आम चुनाव में हराएगी.

'हमेशा की मुद्दों की बात'

पायलट ने कहा कि मैंने हमेशा मुद्दों की बात की है. हमने कभी व्यक्ति विशेष की बात नहीं की. मुझे खुशी है कि सोनिया गांधी ने जो हमारी समस्याओं को लेकर जो कमेटी बनाई थी, उसका सकारात्मक परिणाम कल आया है और आगे भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.

पढ़ें-Cabinet reorganization in Rajasthan: गहलोत की नई टीम तैयार, आज 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री लेंगे शपथ

Mission 2023 पर ध्यान

राजस्थान में Notion बदलने का संकल्प भी पायलट ने दिखाया. उन्होंने कहा पांच साल बाद सरकार रिपीट नहीं होती है लेकिन अब ये बदलेगा. पायलट (Pilot) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी मजबूती के साथ काम करेगी और 2023 में कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी. सचिन पायलट ने कहा कि 2018 चुनाव भी कलेक्टिव लीडरशिप (Collective Leadership) में लड़ा गया था और आगे भी कलेक्टिव लेटेस्ट में ही चुनाव लड़ा जाएगा पार्टी हमेशा एकजुट है और एकजुटता के साथ ही काम करती है. यही वजह है कि हम अच्छे मार्जिन के साथ में पहले भी सरकार बनाई थी और आने वाले चुनाव में भी सरकार कांग्रेस की बनेगी. राजस्थान में 2023 में सरकार हम वापस बनाएंगे.

पढ़ें-राजस्थान मंत्रिमंडल का पुनर्गठन: Pilot खेमे से आने वाले बृजेंद्र ओला ने कहा- राज्य मंत्री पद के लिए अब तक नहीं आई कोई औपचारिक सूचना

'महिलाओं के खिलाफ अपराध पर है हमारा ध्यान'

महिलाओं के खिलाफ शोषण (Crime Against Women) को लेकर उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि टिकट बंटवारे में महिलाओं को अधिक से अधिक टिकट मिले और उनका प्रतिनिधित्व अधिक हो. मंत्रिमंडल पुनर्गठन में महिलाओं का प्रतिनिधित्व पूरी तरह से दिखा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जो उत्तर प्रदेश में संकल्प लिया कि 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट (40% Ticket Rule) देंगे. इससे महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़े इसके लिए Congress काम कर रही है.

जो पुनर्गठन हुआ है , उसमें 3 महिलाओं को शामिल किया गया है. यह सब दिखाता है कि किस तरीके से यह निर्णय प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की भावनाओं के अनुरूप है. पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि 40 फीसदी महिलाओं की भागीदारी की बात चुनाव टिकट के लिए की गई थी , लेकिन अगर आप इसको दूसरे अंदाज से देखें तो समझें की पहले एक महिला मंत्री थी , लेकिन अब तीन महिलाओं को मंत्री बनाया गया है. यानी 3 गुना मौका महिलाओं को इस मंत्रिमंडल (Gehlot Cabinet) में मिला है.

खेमेबाजी पर भी बोले पायलट

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि हर बार कहा जाता है कि कांग्रेस (Congress) पार्टी में गुट बने हुए हैं. मैंने देखा कि कल जब पुनर्गठन की सूची जारी हुई तो कहा गया कि 5 लोग पायलट गुट (Pilot Camp) के हैं 15 लोग दूसरे गुट के हैं. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी में कोई गुट नहीं है. हमारी एक ही अध्यक्षा हैं और उन्हीं के नेतृत्व में हम सब काम कर रहे हैं. किस तरह से कांग्रेस को आगे बढ़ाएं यह हम सबका लक्ष्य है .

Last Updated : Nov 21, 2021, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.