ETV Bharat / city

क्या सचिन दो साल बाद भी नहीं पा सके विधायकों का समर्थन ? आज भी गहलोत-पायलट कैंप में 80 और 20 का अनुपात - Pilot Birthday on 7th September

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट आज 45 साल के हो गए हैं. लेकिन 2 साल पहले राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में हुई राजनीतिक उठापटक (Rajasthan Political Crisis) का असर लगता है कि आज भी सचिन पायलट और उन विधायकों में मौजूद है जो राजनीतिक संकट के समय गहलोत और पायलट गुट में बंट गए थे.

Sachin Pilot
सचिन पायलट
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 6:24 PM IST

जयपुर. भले ही सचिन पायलट के जन्मदिन (Pilot Birthday on 7th September) से 1 दिन पहले हुए स्नेह मिलन कार्यक्रम में जो 22 विधायक पहुंचे, उनमें निर्दलीयों समेत 6 विधायक वह थे (Sachin Pilot Supporters in Rajasthan) जो राजनीतिक उठापटक के समय गहलोत के साथ थे. लेकिन 2 साल बाद भी गहलोत कैंप के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के कार्यक्रमों में जाने से हिचकिचाहट दिखा रहे हैं.

खिलाड़ी-मलिंगा समेत 4 बढ़े तो विश्वेन्द्र और रमेश कम हुए : आपको बता दें कि 2 साल पहले जब राजस्थान में राजनीतिक संकट आया तो सचिन पायलट समेत 19 कांग्रेस विधायक पायलट के साथ थे. 19 में से भंवर लाल शर्मा ने उसी समय पाला बदल लिया था तो वहीं गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो गया. जबकि मंत्री विश्वेंद्र सिंह और मंत्री रमेश मीणा इन दिनों सचिन पायलट खेमें से दूरी बनाए हुए हैं. ऐसे में लग रहा है कि मूल पायलट कैंप में से अब 15 विधायक ही सचिन पायलट के पास बचे हैं. हालांकि, इस दौरान इंदिरा मीणा, प्रशांत बैरवा, वीरेंद्र सिंह, गिर्राज मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा पायलट कैंप में शिफ्ट हो गए, लेकिन सचिन पायलट कैंप आज भी 20 कांग्रेस विधायकों की संख्या पार नहीं कर सका है.

विश्वेन्द्र सिंह औप रमेश मीणा
विश्वेन्द्र सिंह औप रमेश मीणा

पढ़ें : जन्मदिन विशेष : सचिन को विरासत में मिला है जुझारु व बगावती तेवर, ऐसे संभाल रखी है पिता की राजनीतिक विरासत

प्रियंका-राहुल भले ही पायलट को रखते हों आगे, लेकिन ज्यादातर विधायक बनाए हुए हैं दूरी : राजस्थान में राजनीतिक उठापटक को 2 साल का समय पूरा हो चुका है. इस दौरान सचिन पायलट दिल्ली में मजबूत भी हुए हैं और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ अक्सर उनकी तस्वीरें भी आती हैं. दोनों नेता सचिन पायलट की तारीफ भी करते हैं, लेकिन इसे अशोक गहलोत का असर (Sachin Pilot power show) मानें या सचिन पायलट के पास जाने में विधायकों का डर. लेकिन हकीकत यही है कि भले ही सचिन पायलट के समर्थकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हो, लेकिन राजस्थान के कांग्रेस विधायक तो अब भी सचिन पायलट के निवास पर जाने से कतराते हैं.

पढ़ें : Special : पायलट के शक्ति प्रदर्शन में गहलोत कैंप के इन 5 विधायक की मौजूदगी ने बढ़ाया सियासी पारा

जयपुर. भले ही सचिन पायलट के जन्मदिन (Pilot Birthday on 7th September) से 1 दिन पहले हुए स्नेह मिलन कार्यक्रम में जो 22 विधायक पहुंचे, उनमें निर्दलीयों समेत 6 विधायक वह थे (Sachin Pilot Supporters in Rajasthan) जो राजनीतिक उठापटक के समय गहलोत के साथ थे. लेकिन 2 साल बाद भी गहलोत कैंप के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के कार्यक्रमों में जाने से हिचकिचाहट दिखा रहे हैं.

खिलाड़ी-मलिंगा समेत 4 बढ़े तो विश्वेन्द्र और रमेश कम हुए : आपको बता दें कि 2 साल पहले जब राजस्थान में राजनीतिक संकट आया तो सचिन पायलट समेत 19 कांग्रेस विधायक पायलट के साथ थे. 19 में से भंवर लाल शर्मा ने उसी समय पाला बदल लिया था तो वहीं गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो गया. जबकि मंत्री विश्वेंद्र सिंह और मंत्री रमेश मीणा इन दिनों सचिन पायलट खेमें से दूरी बनाए हुए हैं. ऐसे में लग रहा है कि मूल पायलट कैंप में से अब 15 विधायक ही सचिन पायलट के पास बचे हैं. हालांकि, इस दौरान इंदिरा मीणा, प्रशांत बैरवा, वीरेंद्र सिंह, गिर्राज मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा पायलट कैंप में शिफ्ट हो गए, लेकिन सचिन पायलट कैंप आज भी 20 कांग्रेस विधायकों की संख्या पार नहीं कर सका है.

विश्वेन्द्र सिंह औप रमेश मीणा
विश्वेन्द्र सिंह औप रमेश मीणा

पढ़ें : जन्मदिन विशेष : सचिन को विरासत में मिला है जुझारु व बगावती तेवर, ऐसे संभाल रखी है पिता की राजनीतिक विरासत

प्रियंका-राहुल भले ही पायलट को रखते हों आगे, लेकिन ज्यादातर विधायक बनाए हुए हैं दूरी : राजस्थान में राजनीतिक उठापटक को 2 साल का समय पूरा हो चुका है. इस दौरान सचिन पायलट दिल्ली में मजबूत भी हुए हैं और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ अक्सर उनकी तस्वीरें भी आती हैं. दोनों नेता सचिन पायलट की तारीफ भी करते हैं, लेकिन इसे अशोक गहलोत का असर (Sachin Pilot power show) मानें या सचिन पायलट के पास जाने में विधायकों का डर. लेकिन हकीकत यही है कि भले ही सचिन पायलट के समर्थकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हो, लेकिन राजस्थान के कांग्रेस विधायक तो अब भी सचिन पायलट के निवास पर जाने से कतराते हैं.

पढ़ें : Special : पायलट के शक्ति प्रदर्शन में गहलोत कैंप के इन 5 विधायक की मौजूदगी ने बढ़ाया सियासी पारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.