ETV Bharat / city

1 महीने के राजनीतिक संघर्ष के बाद एक मंच पर नजर आए पायलट-गहलोत, दिखाया Victory Sign

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बादल 1 महीने बाद अब साफ होते नजर आ रहे हैं. सचिन पायलट और उनके सहयोगी विधायक गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में मौजूद रहे. इस दौरान मंच पर सचिन पायलट मुख्यमंत्री गहलोत के बगल में दिखाई दिए. जिससे ये समझा जा रहा है कि उन्हें इस बैठक में बराबर का महत्व दिया गया है.

Gehlot and Sachin Pilot news,  Rajasthan Congress News,  Sachin Pilot showed victory sign
अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने दिखाया विक्ट्री साइन
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 6:56 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 7:18 PM IST

जयपुर. राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में आया सियासी भूचाल गुरुवार को लगभग समाप्त हो गया है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके 18 सहयोगी विधायक कांग्रेस के एक मंच पर दिखाई दिए. विधायक दल के बैठक की तस्वीरें साफ बयान करती है कि राजनीति में कब क्या हो जाए, इसे कहा नहीं जा सकता.

जहां कुछ दिन पहले विधायक एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे. वहीं, आज एक दूसरे के बगल में दिखाई दिए. मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बगल में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मौजूद रहे. इससे ये बात भी साफ दिखाई दे रही है कि उन्हें बराबर का महत्व इस विधायक दल की बैठक में दिया गया.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक (पार्ट-1)

पढ़ें- विधानसभा सत्र में भाजपा लाएगी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, विधायक दल की बैठक में निर्णय

मंच पर सचिन पायलट के साथ ही संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल भी बैठे थे. सबसे पहले विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद मंच पर मौजूद सभी विधायकों ने विक्ट्री साइन दिखाकर यह बताने की कोशिश की कि अब कांग्रेस पार्टी एकजुट है.

पढ़ें- गुजरात भेजे गए BJP विधायक भी बैठक में हुए शामिल, कहा- हमारे पास आ रहे थे फोन, इसलिए गए बाहर

विधायक दल की बैठक के दौरान मंच पर गोविंद डोटासरा, अविनाश पांडे, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, रघुवीर मीणा, महेश जोशी, महेंद्र चौधरी एक साथ नजर आए. वहीं, अब सबकी निगाहें इस पर टिकी है कि सभी विधायक होटल की बाड़ेबंदी में जाते हैं या नहीं.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक (पार्ट-2)

राजस्थान में भले ही अब कांग्रेस विधायकों में तस्वीरें साफ दिखाई दे रही है. लेकिन अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि इस बैठक के बाद क्या होगा? क्या सभी विधायक एक साथ बसों में बैठकर होटल फेयरमाउंट जाएंगे या फिर सचिन पायलट कैंप के विधायक पहले की तरह होटल के बाड़ेबंदी से दूर रहेंगे.

जयपुर. राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में आया सियासी भूचाल गुरुवार को लगभग समाप्त हो गया है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके 18 सहयोगी विधायक कांग्रेस के एक मंच पर दिखाई दिए. विधायक दल के बैठक की तस्वीरें साफ बयान करती है कि राजनीति में कब क्या हो जाए, इसे कहा नहीं जा सकता.

जहां कुछ दिन पहले विधायक एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे. वहीं, आज एक दूसरे के बगल में दिखाई दिए. मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बगल में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मौजूद रहे. इससे ये बात भी साफ दिखाई दे रही है कि उन्हें बराबर का महत्व इस विधायक दल की बैठक में दिया गया.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक (पार्ट-1)

पढ़ें- विधानसभा सत्र में भाजपा लाएगी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, विधायक दल की बैठक में निर्णय

मंच पर सचिन पायलट के साथ ही संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल भी बैठे थे. सबसे पहले विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद मंच पर मौजूद सभी विधायकों ने विक्ट्री साइन दिखाकर यह बताने की कोशिश की कि अब कांग्रेस पार्टी एकजुट है.

पढ़ें- गुजरात भेजे गए BJP विधायक भी बैठक में हुए शामिल, कहा- हमारे पास आ रहे थे फोन, इसलिए गए बाहर

विधायक दल की बैठक के दौरान मंच पर गोविंद डोटासरा, अविनाश पांडे, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, रघुवीर मीणा, महेश जोशी, महेंद्र चौधरी एक साथ नजर आए. वहीं, अब सबकी निगाहें इस पर टिकी है कि सभी विधायक होटल की बाड़ेबंदी में जाते हैं या नहीं.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक (पार्ट-2)

राजस्थान में भले ही अब कांग्रेस विधायकों में तस्वीरें साफ दिखाई दे रही है. लेकिन अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि इस बैठक के बाद क्या होगा? क्या सभी विधायक एक साथ बसों में बैठकर होटल फेयरमाउंट जाएंगे या फिर सचिन पायलट कैंप के विधायक पहले की तरह होटल के बाड़ेबंदी से दूर रहेंगे.

Last Updated : Aug 13, 2020, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.