जयपुर. जगतपुरा स्थित RTO ऑफिस के पास देर रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल नीलगाय पर परिवहन निरीक्षक यशपाल शर्मा की नजर पड़ी. तो उन्होंने सामाजिक सरोकार निभाते हुए अपने अन्य साथियों और वन्य जीव प्रेमी को इस बारे में अवगत करवाया.
इसके बाद परिवहन निरीक्षक यशपाल शर्मा ने अपने अन्य साथियों और वन्य जीव प्रेमी सुरेंद्र सिंह चौहान की मदद से गंभीर रूप से घायल हुई नीलगाय को संभाला. इसके साथ ही नीलगाय के घायल होने की सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को भी दी गई.
बता दें राजधानी जयपुर में रोजाना सैकड़ों जानवरों और पशुयों की सड़क हादसे में मौत हो जाती है, क्योंकि उनको समय पर इलाज भी नहीं मिल पाता है. लेकिन कुछ लोगों के द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए जानवरों को रेस्क्यू किया जाता है और उन्हें वन विभाग की टीम के द्वारा नजदीकी अस्पताल भिजवाया जाता है. जिससे उनकी जान भी बचाई जा सकती है.
यह भी पढे़ं : जोधपुर एयरबेस बैकअप प्लान के लिए तैयार, मौसम बिगड़ा तो अंबाला की जगह जोधपुर में होगी लैंडिंग
बुधवार को आरटीओ इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा ने अपना सामाजिक सरोकार निभाया है. यशपाल शर्मा को सड़क किनारे एक नीलगाय घायल अवस्था में दिखी. जिसके बाद उन्होंने अपने साथी निरीक्षकों को भी मौके पर बुलाया और वन विभाग के रेंजर जनेश्वर को भी इसके बारे में सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और नीलगाय को रेस्क्यू किया गया.
हालांकि अभी नीलगाय को वन विभाग के द्वारा झालाना जंगल ले जाया गया है. वहां पर नील गाय का इलाज भी किया जा रहा है. इसके साथ ही बाद में इस नीलगाय को जलाना के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा.