ETV Bharat / city

अच्छा कार्य करने वाले बस सारथियों को राजस्थान रोडवेज करेगी सम्मानित - जयपुर न्यूज

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बस सारथी योजना 2018 का रिव्यू कर बस सारथियों के संबंध में कई नियमों में बदलाव किया है, उन्होंने कहा कि लक्ष्यों को यात्री भार के अनुरूप देना चाहिए. जिससे रोडवेज की बस प्रति किलोमीटर परिवर्तन लागत वसूल कर सके.

Rajasthan State Road Transport Corporation, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
बस सारथियों को रोडवेज करेगा सम्मानित
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 10:58 AM IST

जयपुर. रोडवेज के प्रबंध निदेशक ने बस सारथी योजना 2018 के अंतर्गत सुझाव दिया है कि अच्छा कार्य कर रहे बस सारथियों को उनके उत्तम कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देना चाहिए. आने वाले समय में कुछ नगद राशि देने पर भी विचार किया जाए, ताकि दूसरे बस सारथियों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी.

बस सारथियों को रोडवेज करेगा सम्मानित

इस संबंध में विस्तृत योजना बनाकर प्रस्तुत करने के लिए रोडवेज प्रशासन ने निर्देश दिए. राजस्थान रोडवेज में नवंबर 2019 में कार्यरत 609 बस सारथियों में से 192 सारथी ऐसे रहे जिन्होंने आवंटित लक्ष्य यात्री भार से अधिक अर्जित किया है.

दिसंबर 2019 में कार्यरत 597 बस सारथियों में से 176 बस सारथी ऐसे रहे जिन्होंने आवंटित लक्ष्य यात्री भार से अधिक अर्जित किया है. जनवरी 2020 में कार्यरत 557 बस सारथियों में से 233 बस सारथी ऐसे रहे जिन्होंने आवंटित लक्ष्य यात्री भार से अधिक अर्जित किया है.

पढ़ें- रोडवेज के बेड़े में 876 नई बसें जुड़ेगी, 76 बसों की हुई खरीद : परिवहन मंत्री

राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना 2018 योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रभारी अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा और उप महाप्रबंधक ने प्रबंध निदेशक को दी. इसके साथ ही विस्तृत योजना में परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए परिवर्तन की संभावना पर भी प्रस्तुतिकरण दिया गया.

जयपुर. रोडवेज के प्रबंध निदेशक ने बस सारथी योजना 2018 के अंतर्गत सुझाव दिया है कि अच्छा कार्य कर रहे बस सारथियों को उनके उत्तम कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देना चाहिए. आने वाले समय में कुछ नगद राशि देने पर भी विचार किया जाए, ताकि दूसरे बस सारथियों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी.

बस सारथियों को रोडवेज करेगा सम्मानित

इस संबंध में विस्तृत योजना बनाकर प्रस्तुत करने के लिए रोडवेज प्रशासन ने निर्देश दिए. राजस्थान रोडवेज में नवंबर 2019 में कार्यरत 609 बस सारथियों में से 192 सारथी ऐसे रहे जिन्होंने आवंटित लक्ष्य यात्री भार से अधिक अर्जित किया है.

दिसंबर 2019 में कार्यरत 597 बस सारथियों में से 176 बस सारथी ऐसे रहे जिन्होंने आवंटित लक्ष्य यात्री भार से अधिक अर्जित किया है. जनवरी 2020 में कार्यरत 557 बस सारथियों में से 233 बस सारथी ऐसे रहे जिन्होंने आवंटित लक्ष्य यात्री भार से अधिक अर्जित किया है.

पढ़ें- रोडवेज के बेड़े में 876 नई बसें जुड़ेगी, 76 बसों की हुई खरीद : परिवहन मंत्री

राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना 2018 योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रभारी अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा और उप महाप्रबंधक ने प्रबंध निदेशक को दी. इसके साथ ही विस्तृत योजना में परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए परिवर्तन की संभावना पर भी प्रस्तुतिकरण दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.