ETV Bharat / city

जयपुर में दो बाइकों की आपस में टक्कर, 3 घायल, 2 की हालत नाजुक

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 11:33 PM IST

जयपुर के रेनवाल में दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिडंत हो गई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. इनमें दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके चलते उन्हें राजधानी के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

रेनवाल सड़क हादसा, जयपुर न्यूज, रेनवाल जयपुर हादसा, jaipur news, road accident jaipur, accident in renwal jaipur

जयपुर. जिले के रेनवाल जोबनेर रोड़ पर रामजीपुरा के नजदीक दो मोटरसाइकिलो में आमने सामने की जर्बदस्त भीडंत हो गई. जिसमें तीन जने गंभीर घायल हो गए. जिनमें दो की हालत नाजुक होने पर जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

रामजीपुरा के पास बाइक आपस मे टकरानें से सोनू वर्मा 25 निवासी नांदरी, गौरव शर्मा 19 और दीक्षा निवासी सुंदरपुरा घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेनवाल सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सोनू वर्मा और गौरव शर्मा को गंभीर हालत में एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. सोनू मां को लेने खिजरिया जा रहा था जबकि भाई-बहिन गौरव और दीक्षा जयपुर जाने के लिए रेनवाल आ रहे थे.

पढे़ं- सालेड़ी गांव में हुई युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार

एंबुलेंस के इंतजार में एक घंटे तड़पते रहे मरीज-

घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेनवाल सीएचसी तो पहुंचा दिया गया. दो की हालत गंभीर होने पर उन्हे जयपुर रैफर किया गया, लेकिन एक घंटे तक 108 एंबलेंस नहीं पहुंचने पर घायल तड़पते रहे. आखिरकार परिजनों को मजबूर होकर निजी वाहनों में उन्हे जयपुर ले जाना पड़ा.

जयपुर. जिले के रेनवाल जोबनेर रोड़ पर रामजीपुरा के नजदीक दो मोटरसाइकिलो में आमने सामने की जर्बदस्त भीडंत हो गई. जिसमें तीन जने गंभीर घायल हो गए. जिनमें दो की हालत नाजुक होने पर जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

रामजीपुरा के पास बाइक आपस मे टकरानें से सोनू वर्मा 25 निवासी नांदरी, गौरव शर्मा 19 और दीक्षा निवासी सुंदरपुरा घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेनवाल सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सोनू वर्मा और गौरव शर्मा को गंभीर हालत में एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. सोनू मां को लेने खिजरिया जा रहा था जबकि भाई-बहिन गौरव और दीक्षा जयपुर जाने के लिए रेनवाल आ रहे थे.

पढे़ं- सालेड़ी गांव में हुई युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार

एंबुलेंस के इंतजार में एक घंटे तड़पते रहे मरीज-

घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेनवाल सीएचसी तो पहुंचा दिया गया. दो की हालत गंभीर होने पर उन्हे जयपुर रैफर किया गया, लेकिन एक घंटे तक 108 एंबलेंस नहीं पहुंचने पर घायल तड़पते रहे. आखिरकार परिजनों को मजबूर होकर निजी वाहनों में उन्हे जयपुर ले जाना पड़ा.

Intro:जयपुर जिले के रेनवाल जाेबनेर रोड़ पर रामजीपुरा के नजदीक दो मोटर साईकिलो में आमने सामने की जर्बदस्त भीडंत हो गई जिसमें तीन जने गंभीर घायल होगए। जिनमें दो की हालत नाजुक होने पर जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रैफर किया गया है। रामजीपुरा के पास बाईक आपस मे टकरानें से सोनू वर्मा 25 निवासी नांदरी, गौरव शर्मा 19 व दीक्षा निवासी सुंदरपुरा घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेनवाल सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सोनू वर्मा व गौरव शर्मा को गंभीर हालत में एसएमएस हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया। सोनू मां को लेने खिजरिया जा रहा था जबकि भाई -बहिन गौरव व दीक्षा जयपुर जाने के लिए रेनवाल आ रहे थे। Body:एंबुलेंस के इंतजार में एक घंटे तडफते रहे मरीज--
घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेनवाल सीएचसी तो पहंुचा दिया गया। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हे जयपुर रैफर किया गया, लेकिन एक घंटे तक 108 एंबलेंस नहीं पहंुचनें पर घायल तडफते रहे। आखिरकार परिजनों ने मजबूर होकर निजी वाहनों में उन्हे जयपुर ले जाना पड़ा। िनजी छोटे वाहन में बैड व आक्सीजन की व्यवस्था नहीं होने के बावजूद घायलों को ले जाना पड़ा। जबकि नसंबदी शिविर में महिलाओं को घर तक ले जाने के लिए सीएचसी पर 108 एंबलेंस मौजूद थी। वही 108 एंबुलेंस की व्यवस्था नही होने पर लोगो ने आक्रोश जताया। नांदरी सरपंच, मंुडियागढ़ सरपंच, मंुडली सरपंच सहित परिजनो ने आक्रोश जताते हुए बताया कि हम लोगों के बार-बार आग्रह के बाद भी जिंदगी व मौत के बीच झूलते मरीजों को छोड़कर एंबुलेंस नसबंदी महिला को लेकर गई। Conclusion:जबकि उन्हे कुछ समय बाद भी छोड़ा जा सकता था। गोरतलब है कि राजकीय सीएचसी में कुछ वर्ष पहले जन सहयोग से एंबुलेंस खरीदी गई थी। लेकिन ड्राईवर के रिटायर्ड होने के कारण वो शो फीस बनी हुई है। ना तो दूसरा ड्राईवर नियुक्त हुआ है और ना ही कोई संविदा पर रखा गया है। जिस कारण कई बार मरीजों को जयपुर ले जाने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
विजुयल व बाईट-
बाईट- आक्रोश जताते ग्रामीण।
रिपोर्ट—ईटीवी भारत के लिए शिवराज सिंह शेखावत, रेनवाल(जयपुर)।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.