जयपुर. राजधानी के चंदवाजी थाना (Chandwaji Police Station) इलाके में अजमेर एक्सप्रेस हाईवे (Ajmer Express Highway) पर शनिवार सुबह दो ट्रेलरों की भिड़ंत में चालक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा मानपुरा माचेड़ी पुलिस चौकी (Manpura Macedi Police Outpost) के सामने हुआ है. यहां एक्सप्रेस हाईवे पर एक खड़े ट्रेलर में पीछे से दूसरा ट्रेलर घुस गया. हादसे में भीलवाड़ा निवासी ट्रेलर चालक गोपाल गुर्जर की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - Road Accident: चित्तौड़गढ़ में बारातियों से भरा मिनी ट्रक पलटा, 20 लोग घायल
ट्रेलर की केबिन पिचकने से हुई चालक की मौत
टक्कर इतनी खतरनाक थी कि पीछे वाले ट्रेलर की केबिन पिचक गई, जिसमें चालक भी फंस गया. सूचना मिलते ही चंदवाजी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से चालक को केबिन से बाहर निकाला और शव को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया. जिसके बाद पुलिस ने यातायात को डाइवर्ट किया. क्रेन की सहायता से दोनों ट्रेलरों को साइड में हटवाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ. चंदवाजी थाना अधिकारी जितेंद्र गंगवानी के मुताबिक अजमेर बाईपास एक्सप्रेस हाईवे पर एक खड़े ट्रेलर में पीछे से दूसरा ट्रेलर घुस गया. भिड़ंत से पीछे वाले ट्रेलर की केबिन बुरी तरह से पिचक गई, जिसमें फंसकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.