जयपुर. राज्यसभा चुनाव में आरएलपी विधायकों ने भाजपा से अपना गठबंधन का धर्म निभाते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया. साथ ही आरएलपी विधायकों ने यह भी कहा कि बीजेपी विधायकों की संख्या बल के आधार पर एक ही प्रत्याशी जीतेगा, लेकिन बचे हुए वोट का उपयोग करने के लिए भाजपा ने दूसरा प्रत्याशी उतारा है.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग और विधायक नारायण बेनीवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्व में लगाए गए अपने आरोपों को दोहराया, लेकिन उसको प्रमाण समय आने पर पेश करने की बात कही. नारायण बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के साथ हमारी पार्टी का गठबंधन है, इसलिए राज्यसभा चुनाव में भी हमने उसे निभाया. हालांकि, बीजेपी का एक ही प्रत्याशी जीतेगा, लेकिन आरएलपी अपने गठबंधन के फर्ज से पीछे नहीं हटेगी.
यह भी पढ़ें. राज्यसभा- 2020 का चुनाव जारी...बोले अविनाश पांडे- जोड़-तोड़ में भाजपा कामयाब नहीं होगी, जीतेंगे दोनों प्रत्याशी
आरएलपी प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग से पूछा गया कि अब जब मतदान हो चुका है तो वो उन आरोपों का भी प्रमाण दें, जो पूर्व में उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस का लगाए थे. तब पुखराज गर्ग ने कहा कि अभी इसका समय नहीं आया, लेकिन समय आने पर इस बात का भी खुलासा करेंगे कि विधायकों को सत्ता पक्ष की ओर से किसने प्रलोभन दिया था.