ETV Bharat / city

हमने गठबंधन फर्ज निभाया, संख्या बल के आधार पर BJP का एक प्रत्याशी जीतेगा : RLP विधायक - जयपुर न्यूज

राज्यसभा चुनाव में RLP विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी को वोट किया है. वहीं, पुखराज गर्ग और विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि वे कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों का समय आने पर प्रमाण देंगे.

Rajasthan Rajya Sabha election, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
RLP विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी को दिया वोट
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 2:29 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में आरएलपी विधायकों ने भाजपा से अपना गठबंधन का धर्म निभाते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया. साथ ही आरएलपी विधायकों ने यह भी कहा कि बीजेपी विधायकों की संख्या बल के आधार पर एक ही प्रत्याशी जीतेगा, लेकिन बचे हुए वोट का उपयोग करने के लिए भाजपा ने दूसरा प्रत्याशी उतारा है.

RLP विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी को दिया वोट

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग और विधायक नारायण बेनीवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्व में लगाए गए अपने आरोपों को दोहराया, लेकिन उसको प्रमाण समय आने पर पेश करने की बात कही. नारायण बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के साथ हमारी पार्टी का गठबंधन है, इसलिए राज्यसभा चुनाव में भी हमने उसे निभाया. हालांकि, बीजेपी का एक ही प्रत्याशी जीतेगा, लेकिन आरएलपी अपने गठबंधन के फर्ज से पीछे नहीं हटेगी.

यह भी पढ़ें. राज्यसभा- 2020 का चुनाव जारी...बोले अविनाश पांडे- जोड़-तोड़ में भाजपा कामयाब नहीं होगी, जीतेंगे दोनों प्रत्याशी

आरएलपी प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग से पूछा गया कि अब जब मतदान हो चुका है तो वो उन आरोपों का भी प्रमाण दें, जो पूर्व में उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस का लगाए थे. तब पुखराज गर्ग ने कहा कि अभी इसका समय नहीं आया, लेकिन समय आने पर इस बात का भी खुलासा करेंगे कि विधायकों को सत्ता पक्ष की ओर से किसने प्रलोभन दिया था.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में आरएलपी विधायकों ने भाजपा से अपना गठबंधन का धर्म निभाते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया. साथ ही आरएलपी विधायकों ने यह भी कहा कि बीजेपी विधायकों की संख्या बल के आधार पर एक ही प्रत्याशी जीतेगा, लेकिन बचे हुए वोट का उपयोग करने के लिए भाजपा ने दूसरा प्रत्याशी उतारा है.

RLP विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी को दिया वोट

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग और विधायक नारायण बेनीवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्व में लगाए गए अपने आरोपों को दोहराया, लेकिन उसको प्रमाण समय आने पर पेश करने की बात कही. नारायण बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के साथ हमारी पार्टी का गठबंधन है, इसलिए राज्यसभा चुनाव में भी हमने उसे निभाया. हालांकि, बीजेपी का एक ही प्रत्याशी जीतेगा, लेकिन आरएलपी अपने गठबंधन के फर्ज से पीछे नहीं हटेगी.

यह भी पढ़ें. राज्यसभा- 2020 का चुनाव जारी...बोले अविनाश पांडे- जोड़-तोड़ में भाजपा कामयाब नहीं होगी, जीतेंगे दोनों प्रत्याशी

आरएलपी प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग से पूछा गया कि अब जब मतदान हो चुका है तो वो उन आरोपों का भी प्रमाण दें, जो पूर्व में उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस का लगाए थे. तब पुखराज गर्ग ने कहा कि अभी इसका समय नहीं आया, लेकिन समय आने पर इस बात का भी खुलासा करेंगे कि विधायकों को सत्ता पक्ष की ओर से किसने प्रलोभन दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.