जयपुर. चोरों की करतूत का पता सुबह चला. तकरीबन 7 बजे जब विधायक को अपार्टमेंट के बाहर उनकी लग्जरी कार खड़ी हुई नहीं मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को दी. इसके बाद श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की तलाश में पूरे शहर में नाकाबंदी भी करवाई गई लेकिन चोरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका (RLP MLA Luxury Car Stolen).
अब पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज: एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल श्याम नगर थाना इलाके के विवेक विहार स्थित एक अपार्टमेंट में निवास करते हैं. जहां शनिवार देर रात अपार्टमेंट के बाहर अपनी लग्जरी कार को पार्क करने के बाद वह सो गए और आज सुबह उठकर जब उन्होंने बालकनी से नीचे देखा तो गाड़ी गायब मिली.
पढ़ें-घर के बाहर गाड़ी पार्क कर सोया था मालिक, मोबाइल पर टोल कटने का मैसेज देख उड़ी नींद
इस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने भी तुरंत मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई (Car Of MLA Stolen from Jaipur). चोरी हुई गाड़ी पर विधायक लिखा हुआ है साथ ही नंबर प्लेट पर लाल पट्टी भी लगी हुई है, इसके बावजूद भी चोर उस गाड़ी को चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने पूरे शहर में चोरों की तलाश में नाकाबंदी करवाई है, इसके साथ ही जयपुर से बाहर निकलने वाले तमाम रास्तों पर भी नाकाबंदी की जा रही है. नारायण बेनीवाल खींवसर से आरएलपी के विधायक हैं, जो आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के भाई हैं. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.