जयपुर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत को ट्वीट करके राज्य सरकार की बजट घोषणा 2020-21 के बिंदू संख्या 99 की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया. जिसमें सरकार ने कम्प्यूटर शिक्षकों का नया कैडर सृजित करने की बात कही थी.
पढ़ें: वैक्सीनेशन के लिए MLA फंड से ली गई 600 करोड़ की राशि होगी वापस: अशोक गहलोत
हनुमान बेनीवाल ने एक बयान जारी कर कहा कि जब कैडर बना दिया है तो भर्ती नियमित करनी चाहिए थी. मगर सरकार ने संविदा आधार भर्ती की घोषणा कर दी जो बेरोजगारों के साथ अन्याय है. बेनीवाल ने कहा एक तरफ हम आईटी के युग में स्कूलों में कम्प्यूटर व अन्य संसाधन उपलब्धता की बातें करते हैं, वहीं दूसरी तरफ कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती की मांग को आंदोलित बेरोजगारों की मांग को राज्य सरकार द्वारा लगातार अनदेखा किया जा रहा है.
हनुमान बेनीवाल ने मांग की कि सरकार को संविदा के स्थान पर स्थाई भर्ती निकालकर कम्प्यूटर शिक्षकों के पद भरने चाहिए ताकि बेरोजगारों के साथ न्याय हो सकें. बेनीवाल ने कहा कि वर्तमान समय मे कम्प्यूटर शिक्षा अत्यंत जरूरी है. ऐसे में संविदा आधारित भर्ती निकालकर सरकार केवल अपनी जिम्मेदारी से बचना चाह रही है. सरकार ने बजट घोषणा में कैडर सृजित करने की बात कही है तो भर्ती भी नियमित ही करनी चाहिए.