जयपुर. राजस्थान में विधानसभा सत्र 24 जनवरी शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में सरकार केन्द्र की ओर से लाए गए एससी/एसटी कानून को पास किया जाएगा तो वहीं सीएए के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव पास किया जाएगा.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र 24 जनवरी के साथ-साथ 25 जनवरी को भी चलाया जाएगा. यानि कि शनिवार को भी विधानसभा चलेगी. उन्होंने कहा शुक्रवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद शनिवार को राजस्थान विधानसभा में सीएए के खिलाफ कांग्रेस प्रस्ताव लाएगी.
पढ़ेंः मुआवजे की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किसानों की 'भूमि समाधि'
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा किए एआईसीसी के निर्देशों के बाद कांग्रेस शासित तमाम राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ इसी तरीके से प्रस्ताव लाया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी यह प्रस्ताव शनिवार 25 जनवरी को लाया जाएगा. इसी दिन एससी/एसटी कानून को भी पास किया जाएगा.