जयपुर. पंचायती राज चुनाव को लेकर जयपुर जिला परिषद और पंचायत समिति बस्सी एवं पावटा की आरक्षण लॉटरी गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में निकाली गई. जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह लॉटरी निकाली गई.
पढे़ं: RPSC Assistant Professor-2020 की परीक्षा में असमंजस खत्म, डेट बदलने से युवाओं को राहत
जिला परिषद के 51, बस्सी पंचायत समिति के 27 और पावटा पंचायत समिति के 23 वार्डों की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी के दौरान चौमूं से भाजपा विधायक रामलाल शर्मा और जमवारामगढ़ से विधायक गोपाल मीणा भी मौजूद रहे. पंचायती राज अधिनियम 1994 के प्रावधानों के अनुसार यह लॉटरी निकाली गई. इनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षित किए गए.
कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जिला परिषद जयपुर के 51 वार्डों में अनुसूचित जाति के लिए 9, अनुसूचित जनजाति के लिए 6, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 10, सामान्य वर्ग के लिए 26 वार्डों का लॉटरी से निर्धारण किया गया है. इनमें से 13 वार्ड सामान्य महिला, 5 वार्ड ओबीसी महिला, 3 वार्ड एसटी महिला, 4 वार्ड एससी महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं.
जयपुर जिला परिषद की लॉटरी के बाद स्थिति
- एससी की लॉटरी- वार्ड 2, 12, 18, 33, 47
- एससी महिला की लॉटरी- वार्ड 1, 4, 3, 42
- एसटी की लॉटरी- वार्ड 25, 27, 30
- एसटी महिला की लॉटरी- वार्ड 7, 32, 50
- ओबीसी की लॉटरी- वार्ड 20, 23, 24, 37, 48
- ओबीसी महिला की लॉटरी- वार्ड 6, 26,36, 39, 49
- सामान्य वर्ग की लॉटरी- वार्ड 8, 10, 11, 13, 14, 15, 16, 21, 34,, 38, 41, 45
- सामान्य महिला वर्ग की लॉटरी- वार्ड 5, 9, 17, 19, 22, 28, 31, 35, 40,43, 44, 46, 51
बस्सी पंचायत समिति की लॉटरी के बाद स्थिति
- एससी- वार्ड 2, 3, 23
- एससी महिला- वार्ड 4, 5, 12
- एसटी- वार्ड 15, 16, 26
- एसटी महिला- वार्ड 11, 17, 20
- ओबीसी- वार्ड 10
- सामान्य- वार्ड 1, 13, 18, 19, 21, 24, 27
- सामान्य महिला- वार्ड 6, 7, 8, 9, 14, 22, 25
पावटा पंचायत समिति की लॉटरी के बाद स्थिति
- एससी- वार्ड 4, 23
- एससी महिला- वार्ड 12
- एसटी- वार्ड 3
- एसटी महिला- वार्ड 5
- ओबीसी- वार्ड 6, 8, 16
- ओबीसी महिला- वार्ड 11, 17
- सामान्य- वार्ड 2, 10, 13, 18, 21, 22
- सामान्य महिला- वार्ड 1, 7, 9, 14, 15, 19, 20
भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग को कोविड गाइडलाइन की एक नीति निर्धारित कर चुनाव कराने चाहिए. उन्होंने कहा कि जब निर्वाचन विभाग चुनाव करवा रहा है तो उसे चुनाव की तिथि भी घोषित करनी चाहिए.