जयपुर. देश के गणतंत्र की वर्षगांठ राजस्थान विधानसभा परिसर में मनाई गई. यहां हुए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने झंडारोहण किया. इस दौरान डॉ. सीपी जोशी ने भारतीय लोकतंत्र को और मजबूत करने की अपील की.
डॉ. सीपी जोशी ने कहा, कि आज हम जो गणतंत्र बना रहे हैं, उसमें हमें सोचना होगा, कि क्या हमारा फोकस गण की सेवा में है, या पूरा फोकस तंत्र को मजबूत करने में ही है. जोशी ने कहा, कि गण जितना मजबूत होगा, उतना ही हमारा गणतंत्र मजबूत होगा.
डॉ. सीपी जोशी के मुताबिक आज 70 साल के लोकतंत्र में फिर से चर्चा करना बेहद जरूरी है. क्योंकि संविधान निर्माताओं ने संविधान में मूल अधिकार दिए थे, तो साथ ही दायित्व भी दिए थे. लेकिन आज केवल हम अधिकारों के पीछे भागते हैं, जबकि संविधान में दिए गए देश के प्रति दायित्वों को भी हमें समझना होगा.
पढ़ें. 71वां गणतंत्र दिवस : सचिन पायलट ने PCC में किया ध्वजारोहण, CM गहलोत भी रहे मौजूद
इससे पहले स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी के विधानसभा परिसर में पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी दी. झंडारोहण के दौरान राजस्थान पुलिस के बैंड ने भी देश प्रेम से ओतप्रोत स्वर लहरियां बिखेरीं. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी.
कार्यक्रम में विधायक रफीक खान, पूर्व सांसद अश्क अली टांक के साथ ही बड़ी संख्या में विधानसभा कर्मचारी, अधिकारी, उनके परिजन और कुछ पूर्व विधानसभा सदस्य मौजूद रहे.