जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक मई से शुरू होने वाले चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा में पंजीकरण तिथि बढ़ा दी है. सरकार ने पंजीकरण की तिथि 31 मई तक के लिए बढ़ाई है. हालांकि, इस योजना का शुभारंभ 1 मई से हो जाएगा. जिन लोगों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्ड बनवा लिया उन्हें इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में 17,155 नए मामले आए सामने, 155 मौत...कुल आंकड़ा 5,98,001
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ 1 मई 2021 से प्रदेश में होने जा रहा है. बजट घोषणा 2021-22 की अनुपालना में इस योजना में दिनांक 1 अप्रैल 2021 से पंजीकरण प्रारंभ किया गया था. आज तक करीब 22.85 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं.
गहलोत ने लिखा कि पंजीकरण की दिनांक सरकार की ओर से 30 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी, लेकिन कोविड महामारी के दौरान हो रही असुविधा के कारण इसमें पंजीकरण की तिथि को 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया है. जो परिवार अब तक इस योजना से जुड़ चुके हैं उन्हें दिनांक 1 मई 2021 से लाभ मिलेगा और जो परिवार दिनांक 31 मई 2021 तक इसमें जुडेंगे उन्हे पंजीकरण की दिनांक से लाभ देय होगा.
'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' का शुभारंभ कल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर दोपहर 12 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम से सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, स्थानीय निकायों के चेयरपर्सन, वाइस चेयरपर्सन, मेयर एवं डिप्टी मेयर भी वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कार्यक्रम लाइव देखा जा सकेगा.
ये मिलेगा लाभ...
बता दें, योजना के तहत हर बीमित परिवार को कैशलेस इलाज (Cashless Treatment) के लिए पांच लाख रुपए का बीमा कवर होगा. खास बात यह है कि बीमित परिवारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने से पांच दिन पहले और डिस्चार्ज होने के बाद 15 दिनों का खर्च भी पैकेज में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को हर साल पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज सरकारी और संबंद्ध निजी अस्पतालों में दिया जाएगा. इस स्वास्थ्य बीमा कवर में विभिन्न बीमारियों के इलाज के 1,576 पैकेजेज और प्रोसिजर शामिल किए गए हैं.