जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट (Tweet) में यह भी लिखा कि यह स्वीकारोक्ति ही पर्याप्त है कि 4 के पास पेपर पहुंचा और यह तो अभी तक की जांच है. पूनिया ने कहा कि पेपर लीक (REET Paper Leak) हुआ यह घोषित करने के लिए पेपर कितने लोगों को तक पहुंचना चाहिए ये भी बताई. पूनिया के अनुसार यदि पेपर लीक नहीं हुआ और परीक्षा में गड़बड़ी नहीं हुई तो फिर गिरफ्तारी और निलंबन किसके लिए हुए हैं, ये भी बताएं.
गौरतलब है कि रीट पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने साफ कर दिया है कि रीट का पेपर दोबारा नहीं होगा. सीएम ने यह भी कहा है कि परीक्षा को लेकर कोई शिकायत मिलेगी तो सच्चाई का पता लगाया जाएगा और गड़बड़ी की पुष्टि होती है तो उस सेंटर पर परीक्षा करा देंगे. लेकिन लाखों लोगों को फिर से बुलाओ और परीक्षा दिलाओ, यह समझदारी नहीं है.
वसुंधरा राजे ने वर्ल्ड टीचर्स डे की दी शुभकामना...
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वर्ल्ड टीचर्स डे के मौके पर ट्विटर के जरिए शुभकामना दी है. उन्होंने लिखा कि शिक्षा ही एक ऐसा गुण है जिससे अज्ञानता को समूचे विश्व से मिटाया जा सकता है. उन्होंने वर्ल्ड टीचर्स डे के अवसर पर भारत को विश्व गुरु बनाने में जुटे शिक्षकों का वंदन किया और सभी नागरिकों से गुरुजनों का आदर-सत्कार करने की अपील भी की.