ETV Bharat / city

Record cases of dengue: राजस्थान की सेहत पर भारी पड़ी सियासत, प्रदेश में पहली बार डेंगू के रिकॉर्ड मामले...17 हजार से अधिक मामले दर्ज - डेंगू के मामले

प्रदेश में हुए सियासी उठापठक के बाद सरकार ने सत्ता की डोर को डगमगाने से तो बचा लिया, लेकिन इस बीच पैर पसारते डेंगू (Dengue) को भूल गई. अनदेखी के चलते प्रदेश में डेंगू ने नया रिकॉर्ड (Record cases of Dengue) बना लिया. इतिहास में पहली बार प्रदेश में 17 हजार से अधिक डेंगू के मामले रिकॉर्ड हो गए हैं.

Dengue in Rajasthan
डेंगू का डंक
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 6:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान में हुए मंत्रिमंडल फेरबदल (Cabinet Reshuffle in Rajasthan) और इससे पहले सियासी उठापटक के दौरान सरकार राजस्थान की आम जनता की सेहत को भूल गई. पहले जहां प्रदेश की जनता कोरोना संक्रमण (Corona) से त्रस्त थी, तो वहीं कोरोना का कहर कम होने के बाद डेंगू ने राजस्थान (Dengue cases in Rajasthan) को अपनी चपेट में ले लिया. जब राज्य सरकार को डेंगू से निपटने के संसाधन जुटाने चाहिए थे. तब सरकार सियासी समीकरण तैयार करने में जुटी हुई थी. ऐसे में पहली बार प्रदेश में 17 हजार से अधिक डेंगू के मामले रिकॉर्ड किए गए हैं.

प्रदेश में 17500 से अधिक डेंगू के मरीज चिन्हित हो चुके हैं. वहीं एक महीने की बात करें तो तकरीबन 10,000 नए मरीज डेंगू के सामने आ चुके हैं. बीते 2 महीने से प्रदेश में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन प्रदेश में हो रही सियासी उठापटक के कारण इस पर रोकथाम नहीं लग पाई. तत्कालीन चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा (Dr Raghu Sharma) को गुजरात राज्य का प्रभार सौंपा गया और जब प्रदेश में डेंगू फैल रहा था तो वे गुजरात में पार्टी की जमीन मजबूत करने में लगे हुए थे.

ऐसे में डेंगू पर ध्यान किसी का नहीं गया. इसके अलावा प्रदेश में संसाधनों की कमी भी डेंगू के बढ़ने का एक कारण है. चिकित्सा विभाग मच्छरों को पनपने से रोकने में पूरी तरह नाकाम रहा. नगर निगम की ओर से समय पर फागिंग तक शुरू नहीं हो पाई. एक कारण यह भी निकल कर सामने आया कि नगर निगम के पास पर्याप्त फागिंग मशीनें ही नहीं हैं.

पढ़ें: corona in Jaipur Schools : 6 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव, इनमें दो सरकारी स्कूल के, ऑनलाइन क्लास ले रहे दो बच्चे भी संक्रमित

इस साल बना रिकॉर्ड

डेंगू के मामलों की बात करें तो बीते 2 साल के बाद डेंगू का डंक एक बार फिर डराने लगा है. पहली बार राजस्थान में इतनी बड़ी संख्या में डेंगू के मामले सामने आए हैं. वर्ष 2018 में डेंगू के 9911 मामले सामने आए थे जबकि 14 मरीजों की मौत हुई थी. वर्ष 2019 में 13686 डेंगू के मामले देखने को मिले थे और 18 मरीजों की मौत हुई. वहीं वर्ष 2020 में 2023 मामले डेंगू के देखने को मिले और इस दौरान 7 मरीजों की मौत हुई. वर्ष 2000-21 की बात करें तो अब तक डेंगू के तकरीबन 17600 से अधिक मामले आ चुके हैं और 50 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.

किट की कमी

इसके अलावा जैसे-जैसे डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी की मांग भी बढ़ने लगी है. सवाई मानसिंह अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार आम दिनों में दो से तीन एसडीपी की मांग आती थी. लेकिन जैसे-जैसे डेंगू के मरीज बढ़ने लगे वैसे-वैसे एसडीपी की मांग 10 गुना हो चुकी है. इसके अलावा डेंगू के बढ़ते मरीजों के चलते एसडीपी किट की कमी भी अस्पताल में लगातार बनी हुई है तो ऐसे में सही समय पर मरीजों को एसडीपी उपलब्ध नहीं हो रही.

पढ़ें: देश में पहली बार पुरुषों से ज्यादा हुई महिलाओं की आबादी, प्रजनन दर में कमी आई

फागिंग मशीन की कमी

राजधानी जयपुर की बात की जाए तो जब डेंगू के मामले बढ़े, तब नगर निगम की ओर से फॉगिंग समय पर शुरू नहीं हो पाई. इसका नतीजा रहा कि जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते रहे. हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम की बात की जाए, तो दोनों में कुल मिलाकर सिर्फ 20 फागिंग मशीनें है. ऐसे में पूरे जयपुर शहर में इन सीमित संसाधनों से फॉगिंग करना एक चुनौती भरा काम है. हालांकि देर सवेर नगर निगम की ओर से राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में और खासकर ऐसे क्षेत्र जहां डेंगू के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं, वहां पर फागिंग शुरू की गई है.

अभियान बना खानापूर्ति

इसके अलावा डेंगू के बढ़ते मामलों के बाद चिकित्सा विभाग ने डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और सियासी उठापटक के कारण अभियान सफल नहीं हो पाया. ऐसे में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके परिणामस्वरूप डेंगू के मामलों ने प्रदेश में रिकॉर्ड बना दिया.

जयपुर. राजस्थान में हुए मंत्रिमंडल फेरबदल (Cabinet Reshuffle in Rajasthan) और इससे पहले सियासी उठापटक के दौरान सरकार राजस्थान की आम जनता की सेहत को भूल गई. पहले जहां प्रदेश की जनता कोरोना संक्रमण (Corona) से त्रस्त थी, तो वहीं कोरोना का कहर कम होने के बाद डेंगू ने राजस्थान (Dengue cases in Rajasthan) को अपनी चपेट में ले लिया. जब राज्य सरकार को डेंगू से निपटने के संसाधन जुटाने चाहिए थे. तब सरकार सियासी समीकरण तैयार करने में जुटी हुई थी. ऐसे में पहली बार प्रदेश में 17 हजार से अधिक डेंगू के मामले रिकॉर्ड किए गए हैं.

प्रदेश में 17500 से अधिक डेंगू के मरीज चिन्हित हो चुके हैं. वहीं एक महीने की बात करें तो तकरीबन 10,000 नए मरीज डेंगू के सामने आ चुके हैं. बीते 2 महीने से प्रदेश में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन प्रदेश में हो रही सियासी उठापटक के कारण इस पर रोकथाम नहीं लग पाई. तत्कालीन चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा (Dr Raghu Sharma) को गुजरात राज्य का प्रभार सौंपा गया और जब प्रदेश में डेंगू फैल रहा था तो वे गुजरात में पार्टी की जमीन मजबूत करने में लगे हुए थे.

ऐसे में डेंगू पर ध्यान किसी का नहीं गया. इसके अलावा प्रदेश में संसाधनों की कमी भी डेंगू के बढ़ने का एक कारण है. चिकित्सा विभाग मच्छरों को पनपने से रोकने में पूरी तरह नाकाम रहा. नगर निगम की ओर से समय पर फागिंग तक शुरू नहीं हो पाई. एक कारण यह भी निकल कर सामने आया कि नगर निगम के पास पर्याप्त फागिंग मशीनें ही नहीं हैं.

पढ़ें: corona in Jaipur Schools : 6 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव, इनमें दो सरकारी स्कूल के, ऑनलाइन क्लास ले रहे दो बच्चे भी संक्रमित

इस साल बना रिकॉर्ड

डेंगू के मामलों की बात करें तो बीते 2 साल के बाद डेंगू का डंक एक बार फिर डराने लगा है. पहली बार राजस्थान में इतनी बड़ी संख्या में डेंगू के मामले सामने आए हैं. वर्ष 2018 में डेंगू के 9911 मामले सामने आए थे जबकि 14 मरीजों की मौत हुई थी. वर्ष 2019 में 13686 डेंगू के मामले देखने को मिले थे और 18 मरीजों की मौत हुई. वहीं वर्ष 2020 में 2023 मामले डेंगू के देखने को मिले और इस दौरान 7 मरीजों की मौत हुई. वर्ष 2000-21 की बात करें तो अब तक डेंगू के तकरीबन 17600 से अधिक मामले आ चुके हैं और 50 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.

किट की कमी

इसके अलावा जैसे-जैसे डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी की मांग भी बढ़ने लगी है. सवाई मानसिंह अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार आम दिनों में दो से तीन एसडीपी की मांग आती थी. लेकिन जैसे-जैसे डेंगू के मरीज बढ़ने लगे वैसे-वैसे एसडीपी की मांग 10 गुना हो चुकी है. इसके अलावा डेंगू के बढ़ते मरीजों के चलते एसडीपी किट की कमी भी अस्पताल में लगातार बनी हुई है तो ऐसे में सही समय पर मरीजों को एसडीपी उपलब्ध नहीं हो रही.

पढ़ें: देश में पहली बार पुरुषों से ज्यादा हुई महिलाओं की आबादी, प्रजनन दर में कमी आई

फागिंग मशीन की कमी

राजधानी जयपुर की बात की जाए तो जब डेंगू के मामले बढ़े, तब नगर निगम की ओर से फॉगिंग समय पर शुरू नहीं हो पाई. इसका नतीजा रहा कि जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते रहे. हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम की बात की जाए, तो दोनों में कुल मिलाकर सिर्फ 20 फागिंग मशीनें है. ऐसे में पूरे जयपुर शहर में इन सीमित संसाधनों से फॉगिंग करना एक चुनौती भरा काम है. हालांकि देर सवेर नगर निगम की ओर से राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में और खासकर ऐसे क्षेत्र जहां डेंगू के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं, वहां पर फागिंग शुरू की गई है.

अभियान बना खानापूर्ति

इसके अलावा डेंगू के बढ़ते मामलों के बाद चिकित्सा विभाग ने डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और सियासी उठापटक के कारण अभियान सफल नहीं हो पाया. ऐसे में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके परिणामस्वरूप डेंगू के मामलों ने प्रदेश में रिकॉर्ड बना दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.