ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस के संगठन और सत्ता में सामंजस्य का फॉर्मूला तैयार...ये रहेगी रणनीति - Rajasthan Politics

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का संगठन बन चुका है और संगठन की गतिविधियां भी अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं. इसके साथ ही सरकार और संगठन में समंजस्य बैठाने के लिए भी कांग्रेस ने एक ऐसा फॉर्मूला अपना है, जिससे की कांग्रेस कार्यकर्ताओं में यह भावना बनी रहे कि सरकार उनके कहे अनुसार काम कर रही है और जो कांग्रेस संगठन के प्रस्ताव होंगे, उनके अनुसार किए गए कामों को भी कांग्रेस का कार्यकर्ता गांव ढाणी तक अपना काम समझ कर पहुंचाएगा.

Rajasthan Congress organization proposa, राजस्थान कांग्रेस संगठन प्रस्ताव
संगठन और सत्ता में सामंजस्य का फॉर्मूला तैयार
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 2:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का संगठन बन चुका है और संगठन की गतिविधियां भी अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं. प्रदेश में 90 निकाय के चुनाव हैं. ऐसे में अगले एक हफ्ते तक चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी का संगठन दिन रात एक कर देगा, लेकिन निकाय चुनाव के ठीक बाद कांग्रेस पार्टी का संगठन एक ऐसा फार्मूला तैयार करने जा रहा है, जिसके अनुसार सरकार, जो आम जनता से जुड़े फैसले लेगी, वह सीधे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आए सुझावों के अनुसार होंगे.

संगठन और सत्ता में सामंजस्य का फॉर्मूला तैयार

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार यह बात बोल चुके हैं कि संगठन अपना अधिवेशन करे और अधिवेशन के जरिए आमजन से जुड़ी समस्याओं का प्रस्ताव तैयार करे, इसे कांग्रेस पार्टी का संगठन पास करे और सरकार को भेजे, ताकि प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता को यह लगे कि वह जो कह रहा है वह प्रदेश की सरकार सुन रही है और काम भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कहने के अनुसार हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः राबर्ट वाड्रा पर फिर मुसीबत: राजस्थान हाई कोर्ट में ED की अर्जी पर सोमवार को होगी सुनवाई

ऐसे में कांग्रेस पार्टी जल्द ही कार्यकारिणी की बैठक करेगी, जिसमें आम जनता से जुड़ी किन परेशानियों पर सरकार पहले फोकस करे, इसे लेकर प्रस्ताव भी पास करेगी. वैसे तो संगठन के सभी पदाधिकारियों को संभाग और जिलों की जिम्मेदारी दे दी गई है, जो प्रत्येक जिले में अभी से काम में जुट गए हैं. जब प्रदेश कांग्रेस की बैठक होगी, उसमें यह प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिनमें से सबसे जरूरी काम वाले प्रस्ताव को कांग्रेस पार्टी अपने संगठन से प्रस्ताव के रूप में पास करवा कर सरकार को भेजेगी और आगे इसी फार्मूले से आए प्रस्तावों को सरकार प्राथमिकता भी देगी, जिससे कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में यह भावना बनी रहे कि सरकार उनके कहे अनुसार काम कर रही है और जो कांग्रेस संगठन के प्रस्ताव होंगे उनके अनुसार किए गए कामों को भी कांग्रेस का कार्यकर्ता गांव ढाणी तक अपना काम समझ कर पहुंचाएगा.

यह भी पढ़ेंः किसानों के साथ खड़ी है आरएलपी, केंद्र और सुप्रीम कोर्ट समझे किसानों की भावना: हनुमान बेनीवाल

बता दें, जब भी प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है, तो अक्सर कार्यकर्ताओं की यह शिकायत रहती है कि उनकी सुनवाई नहीं होती है. ऐसे में कार्यकर्ताओं की शिकायत दूर करने के लिए कांग्रेसी फार्मूला बना रही है, ताकि कार्यकर्ताओं के कहे अनुसार काम होने पर उन्हें यह लगे कि सरकार उनकी है और काम उन्हीं के अनुसार हो रहा है.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का संगठन बन चुका है और संगठन की गतिविधियां भी अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं. प्रदेश में 90 निकाय के चुनाव हैं. ऐसे में अगले एक हफ्ते तक चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी का संगठन दिन रात एक कर देगा, लेकिन निकाय चुनाव के ठीक बाद कांग्रेस पार्टी का संगठन एक ऐसा फार्मूला तैयार करने जा रहा है, जिसके अनुसार सरकार, जो आम जनता से जुड़े फैसले लेगी, वह सीधे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आए सुझावों के अनुसार होंगे.

संगठन और सत्ता में सामंजस्य का फॉर्मूला तैयार

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार यह बात बोल चुके हैं कि संगठन अपना अधिवेशन करे और अधिवेशन के जरिए आमजन से जुड़ी समस्याओं का प्रस्ताव तैयार करे, इसे कांग्रेस पार्टी का संगठन पास करे और सरकार को भेजे, ताकि प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता को यह लगे कि वह जो कह रहा है वह प्रदेश की सरकार सुन रही है और काम भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कहने के अनुसार हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः राबर्ट वाड्रा पर फिर मुसीबत: राजस्थान हाई कोर्ट में ED की अर्जी पर सोमवार को होगी सुनवाई

ऐसे में कांग्रेस पार्टी जल्द ही कार्यकारिणी की बैठक करेगी, जिसमें आम जनता से जुड़ी किन परेशानियों पर सरकार पहले फोकस करे, इसे लेकर प्रस्ताव भी पास करेगी. वैसे तो संगठन के सभी पदाधिकारियों को संभाग और जिलों की जिम्मेदारी दे दी गई है, जो प्रत्येक जिले में अभी से काम में जुट गए हैं. जब प्रदेश कांग्रेस की बैठक होगी, उसमें यह प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिनमें से सबसे जरूरी काम वाले प्रस्ताव को कांग्रेस पार्टी अपने संगठन से प्रस्ताव के रूप में पास करवा कर सरकार को भेजेगी और आगे इसी फार्मूले से आए प्रस्तावों को सरकार प्राथमिकता भी देगी, जिससे कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में यह भावना बनी रहे कि सरकार उनके कहे अनुसार काम कर रही है और जो कांग्रेस संगठन के प्रस्ताव होंगे उनके अनुसार किए गए कामों को भी कांग्रेस का कार्यकर्ता गांव ढाणी तक अपना काम समझ कर पहुंचाएगा.

यह भी पढ़ेंः किसानों के साथ खड़ी है आरएलपी, केंद्र और सुप्रीम कोर्ट समझे किसानों की भावना: हनुमान बेनीवाल

बता दें, जब भी प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है, तो अक्सर कार्यकर्ताओं की यह शिकायत रहती है कि उनकी सुनवाई नहीं होती है. ऐसे में कार्यकर्ताओं की शिकायत दूर करने के लिए कांग्रेसी फार्मूला बना रही है, ताकि कार्यकर्ताओं के कहे अनुसार काम होने पर उन्हें यह लगे कि सरकार उनकी है और काम उन्हीं के अनुसार हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.