ETV Bharat / city

जयपुरः जरूरतमंदों की मदद के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सौंपे राशन के 150 किट - Jaipur news

देश में चल रहे कोरोना काल के इस दौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के लिए युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. अपने इसी काम को आगे बढ़ाते हुए संघ की विजय नगर इकाई के स्वयंसेवकों ने शनिवार को 150 राशन सामंग्री किट जरुरतमंदों में बांटी हैं. वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ प्रांत प्रचारक ने नगर के समीपवर्ती जंगल में पशु पक्षियों के लिए भोजन व्यवस्था का भी शुभारंभ किया है.

Effect of corona in Jaipur, effect of corona in rajasthan, Jaipur news, rajasthan rss news, राजस्थान में कोरोना का असर, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, राजस्थान आरएसएस न्यूज
जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 2:33 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:06 PM IST

जयपुर. देश में चल रहे कोरोना काल के इस दौर में सरकार से लेकर आमजन तक सब गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों स्वयंसेवक बस्ती-बस्ती जाकर गरीब और असहाय लोगों को खाद्य सामंग्री वितरित कर रहे हैं. शाखाओं के स्वयंसेवकों से लेकर संघ के वरिष्ठ अधिकारी भी मैदान में उतरकर गरीबों की सेवा में जुटे हुए हैं.

Effect of corona in Jaipur, effect of corona in rajasthan, Jaipur news, rajasthan rss news, राजस्थान में कोरोना का असर, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, राजस्थान आरएसएस न्यूज
जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

अपने इसी काम को आगे बढ़ाते हुए संघ की विजय नगर इकाई के स्वयंसेवकों ने शनिवार को 150 राशन सामंग्री किट जरुरतमंदों में बांटी हैं. इस अवसर पर संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम भी मौजूद रहे. इसी प्रकार पूर्व सैनिक परिषद ने प्रांत प्रचारक शैलेंद्र के ने जयपुर महानगर के सेवा प्रमुख को बांटने के लिए 100 राशन की किट सौंपी हैं. वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ प्रांत प्रचारक ने नगर के समीपवर्ती जंगल में पशु पक्षियों के लिए भोजन व्यवस्था का भी शुभारंभ किया है.

पढ़ेंः अब आर्थिक हालात सुधारने के प्रयास, अलवर में औद्योगिक इकाइयों को शुरू करवाने की कवायद जारी

महानगर सेवा प्रमुख राजेंद्र ने बताया कि, समाज संकट में है और ऐसी परिस्थिति में संघ के स्वयंसेवक समाज हित के कार्य करते हुए जरूरतमंद परिवारों में भोजन और राशन सामग्री वितरण कर रहे हैं. स्वयंसेवक यह प्रयास कर रहे हैं कि, समाज का कोई भी व्यक्ति भोजन सामंग्री के अभाव में भूखा न रहे. इस को लेकर 1705 स्वयंसेवकों ने 22 अप्रैल तक 246 जगहों पर 5 लाख 26 हजार 766 भोजन के पैकेट और 18 हजार 409 सूखे राशन की किट वितरित की हैं. इसी के साथ 13 सौ 10 किलो फल, 8 टैंकर पेयजल, 26 सौ किलो सब्जी, 28 सौ लोगों को अल्पाहार, 15 स्थानों पर 15 सौ लोगों को काढ़ा, 350 पैकेट साबुन, 50 पैकेट दस्ताने और 11 सौ 55 सैनिटाइजर की बोतलों के वितरण के साथ 7 वार्डों में 7 हजार परिवारों को सेनेटाइज किया है.

इसके अलावा आमजन की सेवा में जुटे पुलिसकर्मियों के लिए 9 हजार पानी की बोतल और चाय वितरित कर रहे हैं. साथ ही सिविल डिफेंस, 108 एंबुलेंस कॉल सेंटर, अक्षय पात्र और जयपुर डेयरी की व्यवस्थाओं में स्वयंसेवक अपना सहयोग दे रहे हैं. इन सभी सेवा कार्यों में संघ समेत उसके सम विचारी 19 संगठनों के कार्यकर्ता मिलकर काम करने में जुटे हुए हैं.

जयपुर. देश में चल रहे कोरोना काल के इस दौर में सरकार से लेकर आमजन तक सब गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों स्वयंसेवक बस्ती-बस्ती जाकर गरीब और असहाय लोगों को खाद्य सामंग्री वितरित कर रहे हैं. शाखाओं के स्वयंसेवकों से लेकर संघ के वरिष्ठ अधिकारी भी मैदान में उतरकर गरीबों की सेवा में जुटे हुए हैं.

Effect of corona in Jaipur, effect of corona in rajasthan, Jaipur news, rajasthan rss news, राजस्थान में कोरोना का असर, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, राजस्थान आरएसएस न्यूज
जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

अपने इसी काम को आगे बढ़ाते हुए संघ की विजय नगर इकाई के स्वयंसेवकों ने शनिवार को 150 राशन सामंग्री किट जरुरतमंदों में बांटी हैं. इस अवसर पर संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम भी मौजूद रहे. इसी प्रकार पूर्व सैनिक परिषद ने प्रांत प्रचारक शैलेंद्र के ने जयपुर महानगर के सेवा प्रमुख को बांटने के लिए 100 राशन की किट सौंपी हैं. वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ प्रांत प्रचारक ने नगर के समीपवर्ती जंगल में पशु पक्षियों के लिए भोजन व्यवस्था का भी शुभारंभ किया है.

पढ़ेंः अब आर्थिक हालात सुधारने के प्रयास, अलवर में औद्योगिक इकाइयों को शुरू करवाने की कवायद जारी

महानगर सेवा प्रमुख राजेंद्र ने बताया कि, समाज संकट में है और ऐसी परिस्थिति में संघ के स्वयंसेवक समाज हित के कार्य करते हुए जरूरतमंद परिवारों में भोजन और राशन सामग्री वितरण कर रहे हैं. स्वयंसेवक यह प्रयास कर रहे हैं कि, समाज का कोई भी व्यक्ति भोजन सामंग्री के अभाव में भूखा न रहे. इस को लेकर 1705 स्वयंसेवकों ने 22 अप्रैल तक 246 जगहों पर 5 लाख 26 हजार 766 भोजन के पैकेट और 18 हजार 409 सूखे राशन की किट वितरित की हैं. इसी के साथ 13 सौ 10 किलो फल, 8 टैंकर पेयजल, 26 सौ किलो सब्जी, 28 सौ लोगों को अल्पाहार, 15 स्थानों पर 15 सौ लोगों को काढ़ा, 350 पैकेट साबुन, 50 पैकेट दस्ताने और 11 सौ 55 सैनिटाइजर की बोतलों के वितरण के साथ 7 वार्डों में 7 हजार परिवारों को सेनेटाइज किया है.

इसके अलावा आमजन की सेवा में जुटे पुलिसकर्मियों के लिए 9 हजार पानी की बोतल और चाय वितरित कर रहे हैं. साथ ही सिविल डिफेंस, 108 एंबुलेंस कॉल सेंटर, अक्षय पात्र और जयपुर डेयरी की व्यवस्थाओं में स्वयंसेवक अपना सहयोग दे रहे हैं. इन सभी सेवा कार्यों में संघ समेत उसके सम विचारी 19 संगठनों के कार्यकर्ता मिलकर काम करने में जुटे हुए हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.