जयपुर. राजधानी में दुष्कर्म की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. 3 अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. सांगानेर सदर थाने में इस्तगासे के जरिए एक छात्रा ने मामला दर्ज करवाया है, कि वह अपने ताऊ के घर रहकर कॉलेज में पढ़ाई करती है. पीड़िता का आरोप है, कि साल 2017 में एक शादी के दौरान उसकी भाभी ने एक युवक से उसकी मुलाकात करवाई थी.
इसके बाद उन्होंने आपस में एक दूसरे के नंबर शेयर किए. आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार है, जिसका घर पर आना-जाना रहता है. पीड़िता का आरोप है, कि करीब साल भर पहले आरोपी नानी से मिलाने के बहाने अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
इसके अलावा आरोपी पीड़िता को दिल्ली ले गया, जहां आर्य समाज में शादी की और फिर होटल में दुष्कर्म किया. जिसके दूसरे दिन ही आरोपी उसे जयपुर ले आया. पीड़िता का आरोप है, कि आरोपी उसका अश्लील वीडियो दिखा कर देह शोषण करता रहा.
पढ़ें- राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 IAS अधिकारियों के तबादले
आरोपी ने दिल्ली में लगातार 1 साल तक उसका देह शोषण किया. जिसके बाद पीड़िता को भोपाल में किसी व्यक्ति को बेच दिया. जहां से पीड़िता किसी तरह निकलकर अपने घर पहुंची और माता-पिता को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद थाने में मामला दर्ज करवाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सांगानेर थाने में एक और मामला दर्ज
राजधानी के सांगानेर सदर थाने में एक विवाहिता ने भी केस दर्ज करवाया है. पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक वह काम से घर लौट रही थी, इस दौरान एक व्यक्ति ने उसे अगवा कर दुष्कर्म का प्रयास किया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक 3 फरवरी की शाम वह काम से हॉस्टल लौट रही थी. इस दौरान उसका एक रिश्तेदार दोस्तों के साथ आया और जबरन कार में बैठाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. वहीं, पास में खड़े कुछ लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने पीड़िता को बचाया. जिसके बाद थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.