जयपुर. राजधानी जयपुर में गुरुवार देर रात सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने आम जनता ने ही अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी. आलम यह रहा कि अस्पताल में सफाई और शौचालय की बदहाली की शिकायत के साथ ही मरीजों को आ रही परेशानी तक जनता ने मुख्यमंत्री के सामने रखी. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार पर निशाना (Ramlal Sharma targets CM Gehlot) साधा है.
भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि सीएम अशोक गहलोत कहते हैं कि राजस्थान में इलाज मुफ्त है. शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कि जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत SMS अस्पताल पहुंचे तब राजस्थान की आम जनता से उनका सामना हुआ और जनता ने स्वयं मुख्यमंत्री के दावों की पोल खोल दी. एसएमएस अस्पताल में हर स्तर पर जनता का आर्थिक शोषण किया जाता है. साथ ही सफाई व्यवस्था भी बेहाल है और अस्पताल में सभी सुविधाएं पूर्ण रूप से अव्यवस्थित है. शर्मा ने लिखा कि मरीजों को मोटी रकम देकर दवाइयां बाहर से लानी पड़ती है.
रामलाल शर्मा ने सीएम अशोक गहलोत ने सवाल पूछा कि क्या क्या अब भी आप कहेंगे कि आप के शासनकाल में गरीब जनता का इलाज और दवाई मुफ्त है. गौरतलब है कि गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़ी बिजली उपखंड के डिस्कॉम एईएन हर्षाधिपति से मिलने गए थे. रामलाल शर्मा ने इसी दौरान जनता से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री का यह वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर यह कटाक्ष किया है.