भीलवाड़ा. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट आज एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजस्व रिकॉर्ड को डिजिटलाइज किया जा रहा है. इससे सिस्टम में पारदर्शिता आएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही प्रदेश में हुई ओलावृष्टि की तुरंत गिरदावरी की जाएगी.
हाल ही प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के सवाल पर जाट ने कहा कि प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई है. मुख्यमंत्री ने तमाम जिला कलेक्टर को निर्देश दे रखे हैं कि जहां-जहां भी ओलावृष्टि हुई है, वहां कलेक्टर तुरंत गिरदावरी शुरू (Girdawari instructions for compensation in Rajasthan) करवाएं. इससे किसानों को राहत मिलेगी.
उन्होंने कहा कि हम तो राजस्व के क्षेत्र में नवाचार कर रहे हैं. खलियान की गिरदावरी का काम भी अब किसान ही कर सकेंगे. पूरे राजस्व विभाग को आईटी के माध्यम से जोड़ रहे हैं जिससे लोगों को फायदा मिल सकेगा. यह काम यूपीए सरकार ने वर्ष 2008 में शुरू किया था. उस समय महाराष्ट्र में बहुत अच्छा काम हुआ. हाल ही राजस्थान से टीम बनाकर महाराष्ट्र भेजी गई. यह टीम डिजिटलाइजेशन के बारे में जानकारी ले रही हैं.
मंत्री ने बताया कि हमने धरा ऐप की शुरुआत की जिससे किसान घर बैठे नकल, नक्शा व गिरदावरी की नकल ले सकते हैं. अब किसान अपने खेत की गिरदावरी खुद कर सकेंगे. धीरे-धीरे किसान अपने खेत का नाप खुद करेंगे. प्रदेश में कोर्ट केस की पेंडिग को लेकर उन्होंने कहा कि इन्हें टाइम बाउंड किया जा रहा है. इसके लिए रेवेन्यू बोर्ड को डायरेक्शन दिया गया है और चेयरमैन इस काम में लग गए हैं.
मंत्री ने आज जिले के महात्मा गांधी अस्पताल का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सामाजिक जन कल्याणकारी योजना व स्वास्थ्य के लिए गंभीर हैं. जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बने, तब दवाइयां फ्री की थीं. अब निशुल्क जांच योजना चलाई है. मुख्यमंत्री ने इस कार्यकाल में चिरंजीवी योजना चलाई.