जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इस बार जेल प्रशासन ने राखी का त्योहार नहीं मनाने का फैसला लिया है. प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब जेल में हजारों की संख्या में बंद कैदी अपने परिवार के लोगों के साथ जेल परिसर में राखी का त्योहार नहीं मना सकेंगे.
दरअसल, जिस तरह से जेल में लगातार कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. उसे देखते हुए इस बार जेल परिसर में राखी का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. इसे लेकर डीजी जेल बीएल सोनी की तरफ से एक आदेश जारी करते हुए प्रदेश की तमाम सेंट्रल और जिला जेल में रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाने के कहा गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है.
पढ़ें- Corona Effect: रक्षाबंधन के त्योहार की चमक पड़ी फीकी, बाजार में छाई मंदी
गौरतलब है कि प्रत्येक साल प्रदेश की तमाम सेंट्रल और जिला जेल में बंद कैदी पर्व के दिन जेल परिसर में ही अपने परिजनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाते आए हैं. महिला जेल में बंद कैदी भी अपने भाइयों के हाथ पर राखी के अवसर पर जेल परिसर में ही रक्षा सूत्र बांधती हैं. लेकिन इस बार कोरोना कहर के चलते जेल में बंद कैदी अपने परिवार के लोगों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मना सकेंगे, जिसका उन्हें काफी मलाल भी है.