जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गहलोत सरकार से कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती विज्ञप्ति शीघ्र जारी करने की मांग की है. उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती विज्ञप्ति की मांग (Demand of computer teacher recruitment) कर रहे बेरोजगार युवाओं के समर्थन में ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है.
राज्यवर्धन सिंह ने ट्वीट में लिखा कि 'राजस्थान सरकार ने बेरोजगार युवाओं से किए अपने वादों पर यू टर्न लिया है. युवा कई महीनों से प्रदर्शन कर रहें है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं.’ राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति गम्भीर नहीं है, सरकार को कुर्सी की चिंता छोड़ प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की सुध लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा राज्य सरकार ने फरवरी 2021 के बजट में कम्प्यूटर अनुदेशक के लगभग 10 हजार पदों पर भीर्ती की घोषणा की थी, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई काम नहीं होने से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते बेरोजगार युवाओं ने कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर 23 दिसम्बर को दिल्ली कूच की चेतावनी दी है.
राज्यवर्धन ने कहा चुनाव के समय कांग्रेस ने युवाओं को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाए थे, लेकिन सरकार बनाने के बाद युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ. जो प्रतियोगी परीक्षाएं हुई, उनमें भी नकल और पेपर लीक की घटनाओं ने कोढ़ में खाज का काम किया है. प्रदेश में युवा जब रोजगार मांगते हैं तो उनपर लाठी चार्ज किया जाता है. राठौड़ ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह के बढ़ते जाल और सरकार की नाकामी के चलते लाखों लंबित भर्तियों से युवा आंदोलन करने को मजबूर हैं.