जयपुर. आपातकाल की बरसी के मौके पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ को भाजपा से दूर होकर कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी की याद आ ही गई. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने आपातकाल की यादों को ताजा करते हुए ये तक कह दिया कि घनश्याम तिवाड़ी जैसे नेताओं का कांग्रेस में मन लग ही नहीं सकता.
राठौड़ ने कहा जिन्होंने आपातकाल में यातनाएं सही वो कांग्रेस में भले ही किसी कारणवश चले गए हो, लेकिन आज का दिन उनके लिए दुखदाई रहा होगा. उन्होंने कहा कि घनश्याम तिवाड़ी जैसे नेता कांग्रेस में फिट हो ही नहीं सकते. राठौड़ ने यह भी कहा कि छात्र राजनीति के समय ही घनश्याम तिवाड़ी ने आपातकाल के दौरान संघर्ष किया और इस दौरान उनके साथ अमानवीय व्यवहार भी हुआ था. इसलिए आज के दिन उनके मन में बहुत तकलीफ हो रही होगी.
बाबा रामदेव को लेकर चिकित्सा मंत्री के बयान पर बोले राठौड़
वही बाबा रामदेव की दवा की राजस्थान में बिक्री को लेकर आए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान पर भी उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने आपत्ति जताई है. राठौड़ ने कहा कि देश में कानून का राज है. ऐसे में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का ये कहना कि यदि दवा की बिक्री राजस्थान में हुई तो बाबा को जेल में डाल दूंगा अनुचित है.
पढ़ें: राजे ने Tweet कर कांग्रेस पर साधा निशाना...इमरजेंसी को लेकर कही ये बात
राठौड़ ने कहा कि जानकारी में आया है कि केंद्र के आयुर्वेद मंत्रालय द्वारा बाबा रामदेव की दवाई से जुड़े दस्तावेजों को मंगाकर जांच हो रही है और तब तक इसके प्रचार-प्रसार पर भी रोक लगाई गई है. राठौड़ ने कहा एक जिम्मेदार पद पर बैठकर इस प्रकार के बयानबाजी करने से चिकित्सा मंत्री को बचना चाहिए.