जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. भाजपा के दोनों ही प्रमुख नेताओं ने ट्विटर के जरिए सिंह के निधन पर दुख जताया है.
-
सादगी की मिसाल बिहार के वरिष्ठ राजनेता श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन की सूचना से अत्यंत दुःख हुआ।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ एवं ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
।।ॐ शांति।। pic.twitter.com/cBY8o3OpAH
">सादगी की मिसाल बिहार के वरिष्ठ राजनेता श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन की सूचना से अत्यंत दुःख हुआ।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 13, 2020
मैं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ एवं ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
।।ॐ शांति।। pic.twitter.com/cBY8o3OpAHसादगी की मिसाल बिहार के वरिष्ठ राजनेता श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन की सूचना से अत्यंत दुःख हुआ।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 13, 2020
मैं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ एवं ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
।।ॐ शांति।। pic.twitter.com/cBY8o3OpAH
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्विटर के जरिए दुख जताते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका निधन बिहार ही नहीं पूरे देश की राजनीति के लिए भारी क्षति है. उन्होंने लिखा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें.
-
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे। आपका निधन बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश की राजनीति के लिए भारी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को सम्बल प्रदान करें।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे। आपका निधन बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश की राजनीति के लिए भारी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को सम्बल प्रदान करें।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 13, 2020पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे। आपका निधन बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश की राजनीति के लिए भारी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को सम्बल प्रदान करें।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 13, 2020
पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर CM गहलोत ने जताया शोक
इसी तरह से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्विटर के जरिए रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि बिहार के वरिष्ठ राजनेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर उन्हें अत्यंत दुख हुआ है. वह सादगी की मिसाल थे. उन्होंने कहा कि मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे.
सीएम अशोक गहलोत ने सरकार को घेरा
-
राज्य के किसानों ने शिकायत की है,कि इस बार @ashokgehlot51 सरकार के कृषि विभाग द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से जो बीज़ वितरित किया गया,वो घटिया होने के कारण पनप नहीं सका,
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब न बाजरा होगा
न पशुओं का चारा,
फिर ठगा गया किसान बेचारा
कर्जा माफ़ी और बिजली माफ़ी और#कब_होगा_न्याय pic.twitter.com/wzsMREbKN6
">राज्य के किसानों ने शिकायत की है,कि इस बार @ashokgehlot51 सरकार के कृषि विभाग द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से जो बीज़ वितरित किया गया,वो घटिया होने के कारण पनप नहीं सका,
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 13, 2020
अब न बाजरा होगा
न पशुओं का चारा,
फिर ठगा गया किसान बेचारा
कर्जा माफ़ी और बिजली माफ़ी और#कब_होगा_न्याय pic.twitter.com/wzsMREbKN6राज्य के किसानों ने शिकायत की है,कि इस बार @ashokgehlot51 सरकार के कृषि विभाग द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से जो बीज़ वितरित किया गया,वो घटिया होने के कारण पनप नहीं सका,
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 13, 2020
अब न बाजरा होगा
न पशुओं का चारा,
फिर ठगा गया किसान बेचारा
कर्जा माफ़ी और बिजली माफ़ी और#कब_होगा_न्याय pic.twitter.com/wzsMREbKN6
किसानों को घटिया बीज देने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरा. पूनिया ने ट्विटर के जरिए गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि किसानों ने शिकायत की है कि इस बार सरकार के कृषि विभाग की ओर से सहकारी समितियों के माध्यम से घटिया बीज वितरित किए गए. वह बीज पनप नहीं सका. पूनिया ने कहा कि अब ना बाजरा होगा और ना पशुओं को चारा मिलेगा. फिर ठगा गया किसान बेचारा. कर्जा माफी और बिजली माफी और अब कब होगा न्याय.