जयपुर. मौसम विभाग के मुताबिक (Rajasthan Weather Update) रविवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ स्थानों पर 27 सितंबर तक हल्की बारिश की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा तट पर एक और कम दबाव का क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया बना हुआ है (jaipur Met department). इस तंत्र के उड़ीसा और उत्तरी छत्तीसगढ़ की तरफ पश्चिम -उत्तर- पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है (Rain Alert in Rajasthan).
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 28.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 32.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39.2 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 36 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 30.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 27.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 29 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 31 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 25.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 33.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 27.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 29.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें-अलवर में प्याज ने किसानों को बनाया कर्जदार, 2500 हेक्टेयर कम हुई प्याज की बुआई
बारिश से किसानों को नुकसान: प्रदेश में लगातार जमकर बारिश हुई. कई जगह पर किसानों की फसलें भी खराब हो गई. जयपुर जिले में कई जगह खेतों में खड़ी बाजरे की फसल चौपट हो गई. किसानों का कहना है कि खेतों में पक कर तैयार फसल 3 दिन लगातार बारिश होने से बर्बाद हो गई है. किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. लगातार बारिश होने से कई जगह पर लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई जगह पर तेज बारिश से नदियां उफान पर आ गईं, तो वहीं प्रदेश के कई बांधों के गेट खोल कर पानी की निकासी की गई.