जयपुर. प्रदेश में मॉनसून के मेघ मेहरबान है. प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को बारिश दर्ज की गई है. वहीं राजधानी जयपुर में भी रात को हल्की बारिश हुई थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. दो दिन कई जगह पर भारी बारिश होने की भी संभावना है.
मौसम विभाग (IMD Jaipur On Mausam) के मुताबिक रविवार को दोसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, अजमेर, नागौर, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, जयपुर, झुंझुनू, हनुमानगढ़, चुरू, सीकर, जोधपुर, बीकानेर समेत अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 29.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 28.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.9 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 34.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 33.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 34.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
इन जगहों पर हुई बारिश: बीते 24 घंटे की बात की जाए तो अजमेर में 13.6 एमएम, भीलवाड़ा में 5 एमएम, वनस्थली में 13.3 एमएम, जयपुर में 17.8 एमएम, पिलानी में 1.1 एमएम, सीकर में 43 एमएम, कोटा में 1.6 एमएम, बूंदी में 8 एमएम, डबोक में 5.2 एमएम, जैसलमेर में 0.2 एमएम, बीकानेर में 2 एमएम, श्रीगंगानगर में 12 एमएम, धौलपुर में 7.5 एमएम, डूंगरपुर में 8.5 एमएम, हनुमानगढ़ में 5.5 एमएम, सिरोही में 1 एमएम, करौली में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है.