जयपुर. बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में हुए दो अलग-अलग आतंकी हमलों में राजस्थान के ट्रकों निशाना बनाते हुए तीन ड्राइवरों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर राजस्थान ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि वे केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने तक अपने वाहनों और ड्राइवरों को कश्मीर नही भेजेंगे.
ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि कश्मीर में ड्राइवरों की हत्या के कारण यह एडवाइजरी जारी की गई है. हमने ट्रक मालिकों से अपने ड्राइवरों को घाटी में नहीं भेजने को कहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार ट्रक ड्राइवरों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं देगी तब तक ट्रक नहीं भेजेंगे.
पढ़ेंः राजस्थान से ट्रक लेकर निकले दो चालकों की आतंकियों ने कर दी हत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
राठौड़ ने बताया कि दो आतंकी घटनाओं के बाद राजस्थान के ट्रक ड्राइवरों की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में सोमवार को सभी एसोसिएशन के साथ मिलकर इस संबंध में मीटिंग की गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया है, कि जब तक केंद्र सरकार हमें पर्याप्त सुरक्षा नहीं देगी तब तक राजस्थान का कोई भी ट्रक कश्मीर घाटी में नहीं जाएगा और ना ही कोई सामान का परिवहन वहां से करेगा.
पढ़ेंः अलवर के पूर्व सांसद घासीराम यादव के बेटे की संदिग्ध मौत, मॉल के बाहर मिला शव
गोपाल सिंह राठौड़ ने मांग की है कि केंद्र सरकार आतंकी हमले में मारे गए ट्रक चालकों के परिजनों को उचित मुआवजा दे. साथ ही उनके बच्चों को सरकारी नौकरी भी दी जाए. यदि सरकार ने यह फैसला नहीं लिया तो उनके खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन भी ट्रक ट्रांसपोर्ट के द्वारा किया जाएगा.