ETV Bharat / city

TOP 10 @ 7 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - Jaipur news

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 7:00 PM IST

Agnipath Scheme Agitation: जयपुर में धारा 144 लगाई गई, 18 अगस्त तक रहेगी लागू

केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई अग्नीपथ योजना (Agnipath scheme agitation)के विरोध को देखते हुए जयपुर में धारा 144 लगा दी (Section 144 imposed in Jaipur) गई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने 19 जून शाम 6 बजे से 18 अगस्त की मध्य रात्रि तक धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं. पुलिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न राज्यों में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

Rajasthan Badminton Association Election : राजस्थान बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष बने केंद्रीय मंत्री शेखावत, IPL की तर्ज पर होगा बैडमिंटन का RBL

राजस्थान बैडमिंटन संघ के चार सालाना चुनाव रविवार को एक निजी होटल में सम्पन्न हुए. जिसमें केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित(Shekhawat elected president of Rajasthan Badminton Association) हुए. वहीं, के. के. शर्मा सचिव, चून सिंह भाटी कोषाध्यक्ष बने. राजस्थान बैडमिंटन संघ अब बैडमिंटन के प्रति खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए आईपीएल की तर्ज पर आरबीएल (राजस्थान बैडमिंटन लीग) का आयोजन करेगा. इससे खिलाड़ियों में बैडमिंटन के प्रति रुचि बढ़ेगी और प्रदेश व देश को उच्च श्रेणी के खिलाड़ी मिल सकेंगे.

Agnipath Scheme: देश के युवाओं के साथ किया गया क्रूर मजाक, वापस लेना होगा निर्णय -जयंत चौधरी

केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध तेज होता जा रहा है. राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी (Jayant choudhary on Agnipath scheme) ने सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. जयंत चौधरी का आरोप है कि केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ क्रूर मजाक किया है. बिना तैयारी, बिना अध्ययन, संवाद के इतना बड़ा परिवर्तन देश में नहीं हो सकता है. उन्होंने किसानों के साथ किए गए वादे को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जयंत चौधरी अजमेर में जयपुर रोड स्थित भिनाय कोठी में महर्षि दयानंद निर्वाण न्यास स्मारक में आयोजित तीन दिवसीय सामवेद परायण यज्ञ के समापन समारोह में शिरकत करने आए थे.

BJP in Rajasthan : चुनाव जीते, लेकिन बढ़ती गई कमजोर बूथों की संख्या...सांसदों को दिया टारगेट

मिशन 2023 और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. पार्टी चाहती है कि बूथ स्तर तक बीजेपी मजबूत रहे और बूथ मजबूती के सहारे ही अजेय बने. इसके लिए सांसदों को उनके क्षेत्र में अति कमजोर बूथों को मजबूत करने का टारगेट दिया गया है. हालांकि, अधिकतर कमजोर बूथ अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों (BJP to target booths in minority areas) में है जो कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है.

Rape in Jaipur: शादी का झांसा देकर यूपी की फैशन डिजाइनर के साथ दुष्कर्म

राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में यूपी की एक फैशन डिजाइनर (up fashion designer raped in Jaipur) के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने धमकी भी दी. यह भी कहा कि जिंदा रहना है को दोबारा कॉल न करे. आरोपी युवक ने मुंबई में दूसरी शादी भी कर ली. पीड़िता ने इस संबंध में करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया है.

Rajasthani Language Recognition : राजस्थानी भाषा को मान्यता दिए जाने को लेकर केंद्र में ये प्रक्रिया शुरू, मानवाधिकार आयोग को दी सूचना...

राजस्थानी भाषा को मान्यता दिए जाने के संबंध में लगातार उठ रही मांग के बाद एक बार फिर केंद्र के गृह और भाषा मंत्रालय ने इस मामले में प्रक्रिया शुरू की है (recognition of Rajasthani language). मंत्रालय ने राजस्थान मानव अधिकार आयोग को पत्र भेज कर इस बारे में अवगत कराया है. आयोग ने इस साल जनवरी में सामाजिक संस्था सत्यमेव जयते के पदाधिकारियों की ओर से आयोग में दी गई परिवेदना के बाद इस संबंध में केंद्र के गृह मंत्रालय और राजभाषा विभाग को नोटिस जारी किए थे.

Online Permit : खनिज जिप्सम की परत हटाने के लिए किसानों को जारी होंगे परमिट, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

राज्य में भूमि सुधार के लिए जिप्सम की परत हटाने के लिए किसानों को ऑनलाइन परमिट जारी किए जाएंगे. विभाग ने इसी माह ऑनलाइन परमिट आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए (Online permit of gypsum upper layer removal) हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने रविवार को यह जानकारी दी.

Congress Rally Against Agnipath: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैली, गहलोत डोटासरा ने कहा-योजना देश और युवाओं के खिलाफ

सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ का सियासी विरोध तेज हो गया है. रविवार को जयपुर में कांग्रेस ने इस योजना को देश और युवाओं के खिलाफ बताते हुए तिरंगा यात्रा निकाली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने इस रैली को अमर जवान ज्योति से तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया. इस दौरान गहलोत और डोटासरा ने सेना में संविदा के आधार पर भर्ती का विरोध किया और सरकार से जल्द इस योजना को वापस लेने की मांग की.

Rathore Targets Congress: राजेन्द्र राठौड़ ने 'अपने मित्र' धारीवाल के साहस को किया सलाम! ट्वीट कर कांग्रेस पर किया वार

कांग्रेस के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में टिकट चयन में उम्र को लेकर हुए निर्णय पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर सियासत गरमा गई है. धारीवाल ने कोटा में कांग्रेस की कार्यशाला में कहा था कि आलाकमान का फैसला है तो मानना ही पड़ेगा लेकिन वो फैसला तो कर लेते हैं पर उस पर कायम नहीं रहते. अब धारीवाल के इसी बयान पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने चुटकी ली है.

Fathers Day Special: बच्चों को कामयाब बनाकर खुद के सपने पूरे किए...पिता ने दूध बेचकर बेटी को बनाया जज

कहते हैं पिता वह मजबूत ढाल होती है जो न केवल बच्चों बल्कि पूरे परिवार को हर मुसीबत और समस्याओं से बचाती है. अपनी जरूरतों को भूलकर बच्चों और परिवार की आवश्यकताओं और आने वाले कल के लिए अपना आज भूलकर जो दिनरात मेहनत करता है वह पिता ही तो है. हर साल जून के महीने का तीसरा रविवार हम फादर्स डे (Fathers Day Special) के रूप में मनाते हैं. आज ईटीवी भारत आपके सामने एक ऐसी ही पिता की कहानी लेकर आ रहे है जिसने खुद तंगी में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर उस मुकाम तक पहुंचाया जिसका सपना उन्होंने बहुत पहले ही देख रखा था.

Agnipath Scheme Agitation: जयपुर में धारा 144 लगाई गई, 18 अगस्त तक रहेगी लागू

केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई अग्नीपथ योजना (Agnipath scheme agitation)के विरोध को देखते हुए जयपुर में धारा 144 लगा दी (Section 144 imposed in Jaipur) गई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने 19 जून शाम 6 बजे से 18 अगस्त की मध्य रात्रि तक धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं. पुलिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न राज्यों में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

Rajasthan Badminton Association Election : राजस्थान बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष बने केंद्रीय मंत्री शेखावत, IPL की तर्ज पर होगा बैडमिंटन का RBL

राजस्थान बैडमिंटन संघ के चार सालाना चुनाव रविवार को एक निजी होटल में सम्पन्न हुए. जिसमें केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित(Shekhawat elected president of Rajasthan Badminton Association) हुए. वहीं, के. के. शर्मा सचिव, चून सिंह भाटी कोषाध्यक्ष बने. राजस्थान बैडमिंटन संघ अब बैडमिंटन के प्रति खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए आईपीएल की तर्ज पर आरबीएल (राजस्थान बैडमिंटन लीग) का आयोजन करेगा. इससे खिलाड़ियों में बैडमिंटन के प्रति रुचि बढ़ेगी और प्रदेश व देश को उच्च श्रेणी के खिलाड़ी मिल सकेंगे.

Agnipath Scheme: देश के युवाओं के साथ किया गया क्रूर मजाक, वापस लेना होगा निर्णय -जयंत चौधरी

केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध तेज होता जा रहा है. राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी (Jayant choudhary on Agnipath scheme) ने सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. जयंत चौधरी का आरोप है कि केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ क्रूर मजाक किया है. बिना तैयारी, बिना अध्ययन, संवाद के इतना बड़ा परिवर्तन देश में नहीं हो सकता है. उन्होंने किसानों के साथ किए गए वादे को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जयंत चौधरी अजमेर में जयपुर रोड स्थित भिनाय कोठी में महर्षि दयानंद निर्वाण न्यास स्मारक में आयोजित तीन दिवसीय सामवेद परायण यज्ञ के समापन समारोह में शिरकत करने आए थे.

BJP in Rajasthan : चुनाव जीते, लेकिन बढ़ती गई कमजोर बूथों की संख्या...सांसदों को दिया टारगेट

मिशन 2023 और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. पार्टी चाहती है कि बूथ स्तर तक बीजेपी मजबूत रहे और बूथ मजबूती के सहारे ही अजेय बने. इसके लिए सांसदों को उनके क्षेत्र में अति कमजोर बूथों को मजबूत करने का टारगेट दिया गया है. हालांकि, अधिकतर कमजोर बूथ अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों (BJP to target booths in minority areas) में है जो कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है.

Rape in Jaipur: शादी का झांसा देकर यूपी की फैशन डिजाइनर के साथ दुष्कर्म

राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में यूपी की एक फैशन डिजाइनर (up fashion designer raped in Jaipur) के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने धमकी भी दी. यह भी कहा कि जिंदा रहना है को दोबारा कॉल न करे. आरोपी युवक ने मुंबई में दूसरी शादी भी कर ली. पीड़िता ने इस संबंध में करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया है.

Rajasthani Language Recognition : राजस्थानी भाषा को मान्यता दिए जाने को लेकर केंद्र में ये प्रक्रिया शुरू, मानवाधिकार आयोग को दी सूचना...

राजस्थानी भाषा को मान्यता दिए जाने के संबंध में लगातार उठ रही मांग के बाद एक बार फिर केंद्र के गृह और भाषा मंत्रालय ने इस मामले में प्रक्रिया शुरू की है (recognition of Rajasthani language). मंत्रालय ने राजस्थान मानव अधिकार आयोग को पत्र भेज कर इस बारे में अवगत कराया है. आयोग ने इस साल जनवरी में सामाजिक संस्था सत्यमेव जयते के पदाधिकारियों की ओर से आयोग में दी गई परिवेदना के बाद इस संबंध में केंद्र के गृह मंत्रालय और राजभाषा विभाग को नोटिस जारी किए थे.

Online Permit : खनिज जिप्सम की परत हटाने के लिए किसानों को जारी होंगे परमिट, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

राज्य में भूमि सुधार के लिए जिप्सम की परत हटाने के लिए किसानों को ऑनलाइन परमिट जारी किए जाएंगे. विभाग ने इसी माह ऑनलाइन परमिट आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए (Online permit of gypsum upper layer removal) हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने रविवार को यह जानकारी दी.

Congress Rally Against Agnipath: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैली, गहलोत डोटासरा ने कहा-योजना देश और युवाओं के खिलाफ

सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ का सियासी विरोध तेज हो गया है. रविवार को जयपुर में कांग्रेस ने इस योजना को देश और युवाओं के खिलाफ बताते हुए तिरंगा यात्रा निकाली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने इस रैली को अमर जवान ज्योति से तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया. इस दौरान गहलोत और डोटासरा ने सेना में संविदा के आधार पर भर्ती का विरोध किया और सरकार से जल्द इस योजना को वापस लेने की मांग की.

Rathore Targets Congress: राजेन्द्र राठौड़ ने 'अपने मित्र' धारीवाल के साहस को किया सलाम! ट्वीट कर कांग्रेस पर किया वार

कांग्रेस के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में टिकट चयन में उम्र को लेकर हुए निर्णय पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर सियासत गरमा गई है. धारीवाल ने कोटा में कांग्रेस की कार्यशाला में कहा था कि आलाकमान का फैसला है तो मानना ही पड़ेगा लेकिन वो फैसला तो कर लेते हैं पर उस पर कायम नहीं रहते. अब धारीवाल के इसी बयान पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने चुटकी ली है.

Fathers Day Special: बच्चों को कामयाब बनाकर खुद के सपने पूरे किए...पिता ने दूध बेचकर बेटी को बनाया जज

कहते हैं पिता वह मजबूत ढाल होती है जो न केवल बच्चों बल्कि पूरे परिवार को हर मुसीबत और समस्याओं से बचाती है. अपनी जरूरतों को भूलकर बच्चों और परिवार की आवश्यकताओं और आने वाले कल के लिए अपना आज भूलकर जो दिनरात मेहनत करता है वह पिता ही तो है. हर साल जून के महीने का तीसरा रविवार हम फादर्स डे (Fathers Day Special) के रूप में मनाते हैं. आज ईटीवी भारत आपके सामने एक ऐसी ही पिता की कहानी लेकर आ रहे है जिसने खुद तंगी में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर उस मुकाम तक पहुंचाया जिसका सपना उन्होंने बहुत पहले ही देख रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.