ETV Bharat / city

TOP 10 @ 3 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - Rajasthan Crime News

TOP 10 @ 3 PM: राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10 @ 3 PM
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 3:09 PM IST

Rajyasabha Battle Final Round: राज्यसभा के रण में विधायक दे रहे मतों की आहुति, 4 बजे तक मतदान...

राजस्थान राज्यसभा (Rajyasabha Election 2022) की 4 सीटों के लिए मतदान पड़ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से सबसे पहला वोट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला उसके बाद लगातार विधायक मताधिकार का प्रयोग कर रहे (Congress Vs BJP) हैं. मतदान का दौर 4 बजे तक चलेगा. इस बीच दोनों ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने भी वोट डाल दिया है जिन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के विधायक राजस्थान विधानसभा में बसों से पहुंचे. भाजपा विधायकों की ओर से पहला वोट पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने डाला.

Rajyasabha Polls 2022: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने किया मतदान, CM गहलोत ने डाला पहला वोट

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव का रण (Rajasthan Rajyasabha Election 2022) जारी है. चुनाव से ठीक पहले ईडी, चुनाव आयोग के साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट का भी रोल शुरू हो गया है. इसके पीछे कारण है बसपा के वे 6 विधायक जो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. अब इस विलय को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए सभी 6 विधायकों से मतदान करवा लिया है.

Rajyasabha Polls 2022: पार्टी व्हिप के खिलाफ बीटीपी विधायकों ने दिया वोट, कहा- प्रदेशाध्यक्ष का आ चुका है बुढ़ापा

राजस्थान राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajyasabha Election 2022 ) में भारतीय ट्राइबल पार्टी के व्हिप का उल्लंघन कर पार्टी के दोनों विधायकों ने कांग्रेस के समर्थन में वोट डाला. यही नहीं बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने तो यह तक कह डाला की व्हिप जारी करने वाले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का बुढ़ापा आ चुका है जिसके चलते कई चीजें वह समझ नहीं पाते. रोत ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में ही मतदान किया है. विधायक राजकुमार रोत के अनुसार इन चुनाव में पार्टी का व्हिप जारी करने का अधिकार विधानसभा में उनकी पार्टी के नेता को है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने नियमों के विपरीत व्हिप जारी कर दिया.

BJP Accepts RS 2022 Defeat: भाजपा के चीफ व्हिप जोगेश्वर गर्ग ने परिणाम से पहले स्वीकारी पराजय, बोले- हार हमारे सामने थी लेकिन...

वोटों की गिनती से पहले भाजपा खेमा निराश और हताश दिख (BJP Accepts RS 2022 Defeat) रहा है. पार्टी के चीफ व्हिप जोगेश्वर गर्ग ने भी हार स्वीकार कर ली है. कहा है कि उन्हें ऐसे ही परिणाम की आशंका थी लेकिन वो मेहनत करना छोड़ नहीं सकते थे.

CM On Mission RS: बोले गहलोत- भाजपा ने अनावश्यक खड़ा किया उम्मीदवार, मिलेगी मात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीनों प्रत्याशियों की जीत का दम भरा (CM On Mission RS) है. वोटिंग से पहले सीएम ने भाजपा की मंशा पर प्रहार किया. चौथे उम्मीदवार को मैदान में उतारने को गलत बताया. कहा पहले की तरह इस बार भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा. सीएम ने नसीहत दी कि भाजपा अपना घर सम्भाल ले.

Rajya Sabha polls: बाड़ेबंदी की राजनीति में गहलोत सरकार का इंटरनेट बंद, विपक्ष कस रहा तंज

राज्यसभा चुनाव से कुछ घंटों पहले जयपुर के संभागीय आयुक्त की ओर से आमेर क्षेत्र में इंटरनेट बंद करने का आदेश निकालने के बाद राजनीतिक गलियारों में इसकी काफी चर्चा हो रही है. वहीं, विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर तंज कस रहा है.

Jaipur Police: पुलिसकर्मी की पिस्टल लेकर भागने का मामला, ASI और संतरी पर गिरी गाज...निलंबित

राजधानी के सांगानेर थाने से बुधवार सुबह बदमाश द्वारा पुलिसकर्मी की पिस्टल लेकर भागने के प्रकरण (miscreant ran away with policeman pistol) में पुलिस के आला अधिकारियों ने उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए हैं. वहीं इस पूरे प्रकरण में प्रारंभिक तौर पर लापरवाही उजागर होने के चलते कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने सांगानेर थाने के एएसआई रामस्वरूप और संतरी गिर्राज को निलंबित कर दिया है.

Poison Taken In Police Station: भरतपुर में पुलिस के सामने युवक ने खाया जहर, बीवी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर उठाया ये कदम

युवक अपनी बीवी और ससुरालीजनों की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा था. उसका आरोप था कि पुलिस उसकी बीवी और ससुरालवालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. अपनी सुनवाई न होने का कारण बता उसने चौकी में ही पुलिसकर्मियों के सामने जहर खा लिया

Rajasthan SOG Action: भूमाफिया पर कार्रवाई से स्थानीय पुलिस ने खींचे हाथ, एक्शन में आई एसओजी...हथियार संग दबोचे बदमाश

राजधानी के हाई सिक्योरिटी जोन में भूमाफियाओं (Gang of Land Mafias) की दंबगई का मामला सामने आया है. खास बात ये कि स्थानीय पुलिस ने इन पर कोई कार्रवाई की जिसके बाद एसओजी ने इन्हें अपनी गिरफ्त में लिया. मामला सिविल लाइंस इलाके का है.

Jaipur Mandi Rate: सरसों में गिरावट, अन्य जिंसों के भाव स्थिर

मांग घटने के बाद सरसों मे गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ समय से सरसों में तेजी का दौर जारी था. लेकिन शुक्रवार को जयपुर मंडी (Jaipur Mandi Rate) में सरसों 50 रुपए क्विंटल कमजोर हो गई. इसके चलते सरसों कच्ची घाणी तेल भी 100 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया. सामान्य कारोबार से चना व दाल-दलहन, अनाज और चीनी भावों में खास बदलाव नहीं हुआ.

Rajyasabha Battle Final Round: राज्यसभा के रण में विधायक दे रहे मतों की आहुति, 4 बजे तक मतदान...

राजस्थान राज्यसभा (Rajyasabha Election 2022) की 4 सीटों के लिए मतदान पड़ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से सबसे पहला वोट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला उसके बाद लगातार विधायक मताधिकार का प्रयोग कर रहे (Congress Vs BJP) हैं. मतदान का दौर 4 बजे तक चलेगा. इस बीच दोनों ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने भी वोट डाल दिया है जिन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के विधायक राजस्थान विधानसभा में बसों से पहुंचे. भाजपा विधायकों की ओर से पहला वोट पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने डाला.

Rajyasabha Polls 2022: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने किया मतदान, CM गहलोत ने डाला पहला वोट

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव का रण (Rajasthan Rajyasabha Election 2022) जारी है. चुनाव से ठीक पहले ईडी, चुनाव आयोग के साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट का भी रोल शुरू हो गया है. इसके पीछे कारण है बसपा के वे 6 विधायक जो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. अब इस विलय को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए सभी 6 विधायकों से मतदान करवा लिया है.

Rajyasabha Polls 2022: पार्टी व्हिप के खिलाफ बीटीपी विधायकों ने दिया वोट, कहा- प्रदेशाध्यक्ष का आ चुका है बुढ़ापा

राजस्थान राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajyasabha Election 2022 ) में भारतीय ट्राइबल पार्टी के व्हिप का उल्लंघन कर पार्टी के दोनों विधायकों ने कांग्रेस के समर्थन में वोट डाला. यही नहीं बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने तो यह तक कह डाला की व्हिप जारी करने वाले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का बुढ़ापा आ चुका है जिसके चलते कई चीजें वह समझ नहीं पाते. रोत ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में ही मतदान किया है. विधायक राजकुमार रोत के अनुसार इन चुनाव में पार्टी का व्हिप जारी करने का अधिकार विधानसभा में उनकी पार्टी के नेता को है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने नियमों के विपरीत व्हिप जारी कर दिया.

BJP Accepts RS 2022 Defeat: भाजपा के चीफ व्हिप जोगेश्वर गर्ग ने परिणाम से पहले स्वीकारी पराजय, बोले- हार हमारे सामने थी लेकिन...

वोटों की गिनती से पहले भाजपा खेमा निराश और हताश दिख (BJP Accepts RS 2022 Defeat) रहा है. पार्टी के चीफ व्हिप जोगेश्वर गर्ग ने भी हार स्वीकार कर ली है. कहा है कि उन्हें ऐसे ही परिणाम की आशंका थी लेकिन वो मेहनत करना छोड़ नहीं सकते थे.

CM On Mission RS: बोले गहलोत- भाजपा ने अनावश्यक खड़ा किया उम्मीदवार, मिलेगी मात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीनों प्रत्याशियों की जीत का दम भरा (CM On Mission RS) है. वोटिंग से पहले सीएम ने भाजपा की मंशा पर प्रहार किया. चौथे उम्मीदवार को मैदान में उतारने को गलत बताया. कहा पहले की तरह इस बार भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा. सीएम ने नसीहत दी कि भाजपा अपना घर सम्भाल ले.

Rajya Sabha polls: बाड़ेबंदी की राजनीति में गहलोत सरकार का इंटरनेट बंद, विपक्ष कस रहा तंज

राज्यसभा चुनाव से कुछ घंटों पहले जयपुर के संभागीय आयुक्त की ओर से आमेर क्षेत्र में इंटरनेट बंद करने का आदेश निकालने के बाद राजनीतिक गलियारों में इसकी काफी चर्चा हो रही है. वहीं, विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर तंज कस रहा है.

Jaipur Police: पुलिसकर्मी की पिस्टल लेकर भागने का मामला, ASI और संतरी पर गिरी गाज...निलंबित

राजधानी के सांगानेर थाने से बुधवार सुबह बदमाश द्वारा पुलिसकर्मी की पिस्टल लेकर भागने के प्रकरण (miscreant ran away with policeman pistol) में पुलिस के आला अधिकारियों ने उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए हैं. वहीं इस पूरे प्रकरण में प्रारंभिक तौर पर लापरवाही उजागर होने के चलते कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने सांगानेर थाने के एएसआई रामस्वरूप और संतरी गिर्राज को निलंबित कर दिया है.

Poison Taken In Police Station: भरतपुर में पुलिस के सामने युवक ने खाया जहर, बीवी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर उठाया ये कदम

युवक अपनी बीवी और ससुरालीजनों की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा था. उसका आरोप था कि पुलिस उसकी बीवी और ससुरालवालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. अपनी सुनवाई न होने का कारण बता उसने चौकी में ही पुलिसकर्मियों के सामने जहर खा लिया

Rajasthan SOG Action: भूमाफिया पर कार्रवाई से स्थानीय पुलिस ने खींचे हाथ, एक्शन में आई एसओजी...हथियार संग दबोचे बदमाश

राजधानी के हाई सिक्योरिटी जोन में भूमाफियाओं (Gang of Land Mafias) की दंबगई का मामला सामने आया है. खास बात ये कि स्थानीय पुलिस ने इन पर कोई कार्रवाई की जिसके बाद एसओजी ने इन्हें अपनी गिरफ्त में लिया. मामला सिविल लाइंस इलाके का है.

Jaipur Mandi Rate: सरसों में गिरावट, अन्य जिंसों के भाव स्थिर

मांग घटने के बाद सरसों मे गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ समय से सरसों में तेजी का दौर जारी था. लेकिन शुक्रवार को जयपुर मंडी (Jaipur Mandi Rate) में सरसों 50 रुपए क्विंटल कमजोर हो गई. इसके चलते सरसों कच्ची घाणी तेल भी 100 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया. सामान्य कारोबार से चना व दाल-दलहन, अनाज और चीनी भावों में खास बदलाव नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.